Google Classroom इस्तेमाल करते समय, कॉन्टेंट पर इस कार्यक्रम की नीतियां लागू होती हैं. इन नीतियों के बारे में नीचे बताया गया है. ये Classroom की सभी सुविधाओं के इस्तेमाल पर लागू होती हैं. जैसे- कोर्स के नाम, क्लास स्ट्रीम में शेयर की गई जानकारी, क्लास के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट के साथ-साथ शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध, आपस में बातचीत करने और साथ मिलकर काम करने की सुविधा. ये नीतियां, Google के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को लगातार बेहतर अनुभव देने में अहम भूमिका निभाती हैं.
हम सुविधाओं के गलत इस्तेमाल के मामलों पर रोक लगाना चाहते हैं. इनकी वजह से, हमें सेवाएं उपलब्ध कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हमारा अनुरोध है कि इस लक्ष्य को पाने में हमारी मदद करने के लिए, सभी उपयोगकर्ता नीचे बताई गई नीतियों का पालन करें. अगर हमें ऐसे कॉन्टेंट की सूचना मिलती है जिससे हमारी नीतियों का उल्लंघन हो सकता है, तो हम उस कॉन्टेंट की समीक्षा के बाद ज़रूरी कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें कॉन्टेंट के ऐक्सेस पर रोक लगाना, उसे दुनिया के सभी प्लैटफ़ॉर्म से हटाना, और किसी उपयोगकर्ता के लिए Google के प्रॉडक्ट के ऐक्सेस को सीमित या खत्म करना शामिल है.
इन नीतियों को लागू करते समय, हम शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से बनाए कॉन्टेंट के मामलों में छूट दे सकते हैं. इसके अलावा, अगर किसी कॉन्टेंट से लोगों को फ़ायदा हो, तो भी हम कार्रवाई नहीं करते.
इन नीतियों को समय-समय पर देखते रहना चाहिए, क्योंकि इनमें बदलाव किया जा सकता है. कृपया Google की सेवा की शर्तें, निजता नीति, और Workspace की सेवाओं की शर्तें और नीतियां भी पढ़ें. इन सेवाओं में Google Drive, Docs, Gmail, और Calendar शामिल हैं.
बुरे बर्ताव की शिकायत करना
अगर आपको लगता है कि कोई नीचे दी गई नीतियों का उल्लंघन कर रहा है, तो गलत इस्तेमाल की शिकायत करें. अगर आप Workspace उपयोगकर्ता हैं, तो इन नीतियों के उल्लंघन की शिकायत करने के लिए, अपने संगठन के एडमिन से संपर्क करें.
कॉपीराइट के उल्लंघन या किसी और वजह से गैर-कानूनी लगने वाले कॉन्टेंट की शिकायत करने के लिए, यह टूल इस्तेमाल करें. अगर आपको लगता है कि लागू कानूनों के आधार पर, किसी कॉन्टेंट को Google की सेवाओं से हटा देना चाहिए, तो उसकी शिकायत करने में यह टूल आपकी मदद करेगा.
कार्यक्रम की नीतियां
खाता हाइजैक करनाऐसा कॉन्टेंट न तो बनाएं, न अपलोड करें या न ही शेयर करें जिसका मकसद बच्चों के साथ यौन शोषण या बुरे बर्ताव को बढ़ावा देना हो. इसमें बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाला हर तरह का कॉन्टेंट शामिल है. अगर आपको Google के किसी प्रॉडक्ट में ऐसा कॉन्टेंट दिखता है जो बच्चों के शोषण से जुड़ा हो सकता है, तो उसकी शिकायत करने के लिए, “बुरे बर्ताव की शिकायत करें” पर क्लिक करें. अगर आपको इंटरनेट पर कहीं और ऐसा कॉन्टेंट मिलता है, तो अपने देश में ऐसे मामलों से जुड़ी एजेंसी से सीधे संपर्क करें.
Google की सेवाओं का इस्तेमाल किसी भी ऐसी गतिविधि के लिए नहीं किया जा सकता जिससे बच्चों की सुरक्षा को खतरा हो. इसमें बच्चों के शोषण से जुड़ी ये गतिविधियां शामिल हैं. हालांकि, इसमें ऐसी अन्य गतिविधियां भी शामिल हो सकती हैं:
- 'यौन शोषण से पहले बच्चों को बहलाना-फुसलाना'. उदाहरण के लिए, बच्चे के साथ यौन संबंध बनाने या उससे ऑनलाइन कोई सेक्शुअल गतिविधि करवाने के मकसद से, उससे इंटरनेट पर दोस्ती करना और/या उसके साथ अश्लील तस्वीरों या वीडियो का लेन-देन करना;
- 'सेक्सटॉर्शन (ऐसा यौन शोषण जिसमें पीड़ित से जुड़ा सेक्शुअल कॉन्टेंट शेयर करने की धमकी देकर उसके ऊपर किसी तरह का दबाव बनाया जाता है)'. उदाहरण के लिए, किसी बच्चे की अंतरंग तस्वीरें होने का दावा करके या ऐसी असल तस्वीरें इस्तेमाल करके, उसे धमकाना या ब्लैकमेल करना;
- किसी नाबालिग को अश्लील तरीके से दिखाना. उदाहरण के लिए, ऐसी तस्वीरें या वीडियो शेयर करना जिनमें बच्चों का यौन शोषण दिखाया गया हो, उसे बढ़ावा दिया गया हो या उसके लिए उकसाया गया हो या जिनमें बच्चों को इस तरह दिखाया गया हो जिससे उनका यौन शोषण होने का खतरा हो;
- बच्चे की तस्करी. उदाहरण के लिए, व्यावसायिक तौर पर यौन शोषण के लिए किसी बच्चे का विज्ञापन दिखाना या उसे उकसाना.
किसी दूसरे व्यक्ति या संगठन के नाम पर काम न करें या अपनी पहचान को गलत तरीके से पेश न करें. इसमें खुद को किसी ऐसे व्यक्ति या किसी संगठन के ऐसे प्रतिनिधि के तौर पर पेश करना शामिल है जो आप नहीं हैं. इसके अलावा, इसमें किसी उपयोगकर्ता या साइट की पहचान, योग्यता, मालिकाना हक, मकसद, प्रॉडक्ट, सेवाओं या कारोबार के बारे में गलत जानकारी देना भी शामिल है.
इसमें ऐसा कॉन्टेंट या वे खाते भी शामिल हैं जिनमें मालिकाना हक या मुख्य मकसद से जुड़ी जानकारी को गलत तरीके से पेश किया गया हो. इसमें किसी दूसरे देश की राजनीति, वहां के सामाजिक मुद्दों या सार्वजनिक विषयों से जुड़े कॉन्टेंट को वहां के उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने के दौरान, अपने मूल देश की पहचान या अपने बारे में ज़रूरी जानकारी को गलत तरीके से पेश करना या जान-बूझकर छिपाना शामिल है. हम पैरोडी या व्यंग्य वाला कॉन्टेंट पोस्ट करने और इसके लिए, अपनी पहचान बदलने या अपने असली नाम के बजाय अन्य नामों का इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं. आपको बस ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट नहीं करना चाहिए जो लोगों को आपकी असल पहचान के बारे में गुमराह करता हो.
ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जो उपयोगकर्ताओं को धोखे में रखे, गुमराह करे या भ्रमित करे. इसमें ये शामिल हैं:
- नागरिक और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बारे में गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जो साफ़ तौर पर गलत हो और जिससे नागरिक या लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में लोगों की भागीदारी या भरोसा कम होने की आशंका हो. इसमें चुनाव में मतदान के तरीकों, उम्र/जन्मस्थान के आधार पर राजनैतिक उम्मीदवारी की ज़रूरी शर्तों, चुनाव के नतीजों या जनगणना में लोगों की भागीदारी से जुड़ी ऐसी जानकारी शामिल है जो सरकारी रिकॉर्ड से मेल न खाती हो. इसमें किसी राजनैतिक व्यक्ति या सरकारी अधिकारी के बारे में किए गए गलत दावे भी शामिल हैं. जैसे- उनका निधन होने, उनके साथ कोई दुर्घटना होने या किसी गंभीर बीमारी से उनके पीड़ित होने के दावे
- साज़िश के तहत नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों से जुड़ा गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जिससे लोगों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की जाती हो या प्रचार किया जाता हो कि कुछ लोग या ग्रुप, बड़े स्तर पर लोगों को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में शामिल हैं. ऐसा कॉन्टेंट किसी ठोस सबूत पर आधारित नहीं होता. हालांकि, इसकी वजह से हिंसा फैल सकती है या यह हिंसा भड़काने का काम कर सकता है.
- स्वास्थ्य या चिकित्सा की प्रक्रिया से जुड़ा गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट, जो लोगों को ऐसे काम करने के लिए उकसाता हो या बढ़ावा देता हो जिनसे उन्हें या बड़े स्तर पर अन्य लोगों को गंभीर शारीरिक या भावनात्मक नुकसान हो सकता है.
- गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें तकनीकी तौर पर ऐसी छेड़छाड़ की गई हो या जिसे इस तरह जोड़-तोड़कर बनाया गया हो कि उससे उपयोगकर्ता गुमराह हो सकते हों और उन्हें बहुत गंभीर नुकसान या चोट का खतरा हो.
हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों को यह प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. इसका इस्तेमाल, हिंसक गतिविधियों के लिए नहीं किया जा सकता.
ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जो इस तरह के संगठनों की गतिविधियों को बढ़ावा देता हो या इनका प्रचार करता हो. जैसे- लोगों की भर्ती करना, ऑनलाइन या ऑफ़लाइन गतिविधियां करने में इनकी मदद करना, इनके मैन्युअल या ऐसा कॉन्टेंट शेयर करना जिसकी वजह से किसी को नुकसान पहुंच सकता हो, हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों की विचारधारा का प्रचार करना, आतंकी गतिविधियों का प्रचार करना, हिंसा को बढ़ावा देना या उसमें शामिल गैर-सरकारी संगठनों के हमलों का समर्थन करना.
हम इस तरह का कॉन्टेंट शेयर करने वाले उपयोगकर्ता के ख़िलाफ़, ज़रूरत के मुताबिक कार्रवाई भी कर सकते हैं.
हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति दी जा सकती है जिसे शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से शेयर किया गया हो. हालांकि, ऐसे मामलों में सारी ज़रूरी जानकारी दें, ताकि लोग अच्छी तरह समझ सकें कि वह कॉन्टेंट क्यों शेयर किया गया है.