Google Classroom इस्तेमाल करते समय, कॉन्टेंट पर इस कार्यक्रम की नीतियां लागू होती हैं. इन नीतियों के बारे में नीचे बताया गया है. ये Classroom की सभी सुविधाओं के इस्तेमाल पर लागू होती हैं. जैसे- कोर्स के नाम, क्लास स्ट्रीम में शेयर की गई जानकारी, क्लास के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट के साथ-साथ शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध, आपस में बातचीत करने और साथ मिलकर काम करने की सुविधा. ये नीतियां, Google के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को लगातार बेहतर अनुभव देने में अहम भूमिका निभाती हैं.

हम सुविधाओं के गलत इस्तेमाल के मामलों पर रोक लगाना चाहते हैं. इनकी वजह से, हमें सेवाएं उपलब्ध कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हमारा अनुरोध है कि इस लक्ष्य को पाने में हमारी मदद करने के लिए, सभी उपयोगकर्ता नीचे बताई गई नीतियों का पालन करें. अगर हमें ऐसे कॉन्टेंट की सूचना मिलती है जिससे हमारी नीतियों का उल्लंघन हो सकता है, तो हम उस कॉन्टेंट की समीक्षा के बाद ज़रूरी कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें कॉन्टेंट के ऐक्सेस पर रोक लगाना, उसे दुनिया के सभी प्लैटफ़ॉर्म से हटाना, और किसी उपयोगकर्ता के लिए Google के प्रॉडक्ट के ऐक्सेस को सीमित या खत्म करना शामिल है.

इन नीतियों को लागू करते समय, हम शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से बनाए कॉन्टेंट के मामलों में छूट दे सकते हैं. इसके अलावा, अगर किसी कॉन्टेंट से लोगों को फ़ायदा हो, तो भी हम कार्रवाई नहीं करते.

इन नीतियों को समय-समय पर देखते रहना चाहिए, क्योंकि इनमें बदलाव किया जा सकता है. कृपया Google की सेवा की शर्तें, निजता नीति, और Workspace की सेवाओं की शर्तें और नीतियां भी पढ़ें. इन सेवाओं में Google Drive, Docs, Gmail, और Calendar शामिल हैं.

बुरे बर्ताव की शिकायत करना

अगर आपको लगता है कि कोई नीचे दी गई नीतियों का उल्लंघन कर रहा है, तो गलत इस्तेमाल की शिकायत करें. अगर आप Workspace उपयोगकर्ता हैं, तो इन नीतियों के उल्लंघन की शिकायत करने के लिए, अपने संगठन के एडमिन से संपर्क करें.

कॉपीराइट के उल्लंघन या किसी और वजह से गैर-कानूनी लगने वाले कॉन्टेंट की शिकायत करने के लिए, यह टूल इस्तेमाल करें. अगर आपको लगता है कि लागू कानूनों के आधार पर, किसी कॉन्टेंट को Google की सेवाओं से हटा देना चाहिए, तो उसकी शिकायत करने में यह टूल आपकी मदद करेगा.

कार्यक्रम की नीतियां

खाता हाइजैक करना
किसी दूसरे उपयोगकर्ता की अनुमति के बिना, उसका खाता ऐक्सेस न करें. खाता हाईजैक करने की सूचना मिलने पर, हम आपके ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें संबंधित संस्थाओं से आपकी शिकायत करना, आपके लिए अपने कुछ प्रॉडक्ट का ऐक्सेस हटाना या आपका Google खाता बंद करना शामिल हो सकता है.
बच्चों का यौन शोषण दिखाने और उन्हें खतरे में डालने वाला कॉन्टेंट

ऐसा कॉन्टेंट न तो बनाएं, न अपलोड करें या न ही शेयर करें जिसका मकसद बच्चों के साथ यौन शोषण या बुरे बर्ताव को बढ़ावा देना हो. इसमें बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाला हर तरह का कॉन्टेंट शामिल है. अगर आपको Google के किसी प्रॉडक्ट में ऐसा कॉन्टेंट दिखता है जो बच्चों के शोषण से जुड़ा हो सकता है, तो उसकी शिकायत करने के लिए, “बुरे बर्ताव की शिकायत करें” पर क्लिक करें. अगर आपको इंटरनेट पर कहीं और ऐसा कॉन्टेंट मिलता है, तो अपने देश में ऐसे मामलों से जुड़ी एजेंसी से सीधे संपर्क करें.

Google की सेवाओं का इस्तेमाल किसी भी ऐसी गतिविधि के लिए नहीं किया जा सकता जिससे बच्चों की सुरक्षा को खतरा हो. इसमें बच्चों के शोषण से जुड़ी ये गतिविधियां शामिल हैं. हालांकि, इसमें ऐसी अन्य गतिविधियां भी शामिल हो सकती हैं:

  • 'यौन शोषण से पहले बच्चों को बहलाना-फुसलाना'. उदाहरण के लिए, बच्चे के साथ यौन संबंध बनाने या उससे ऑनलाइन कोई सेक्शुअल गतिविधि करवाने के मकसद से, उससे इंटरनेट पर दोस्ती करना और/या उसके साथ अश्लील तस्वीरों या वीडियो का लेन-देन करना;
  • 'सेक्सटॉर्शन (ऐसा यौन शोषण जिसमें पीड़ित से जुड़ा सेक्शुअल कॉन्टेंट शेयर करने की धमकी देकर उसके ऊपर किसी तरह का दबाव बनाया जाता है)'. उदाहरण के लिए, किसी बच्चे की अंतरंग तस्वीरें होने का दावा करके या ऐसी असल तस्वीरें इस्तेमाल करके, उसे धमकाना या ब्लैकमेल करना;
  • किसी नाबालिग को अश्लील तरीके से दिखाना. उदाहरण के लिए, ऐसी तस्वीरें या वीडियो शेयर करना जिनमें बच्चों का यौन शोषण दिखाया गया हो, उसे बढ़ावा दिया गया हो या उसके लिए उकसाया गया हो या जिनमें बच्चों को इस तरह दिखाया गया हो जिससे उनका यौन शोषण होने का खतरा हो;
  • बच्चे की तस्करी. उदाहरण के लिए, व्यावसायिक तौर पर यौन शोषण के लिए किसी बच्चे का विज्ञापन दिखाना या उसे उकसाना.
हम ऐसा कॉन्टेंट हटा देंगे और उसके ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. इसमें नैशनल सेंटर फ़ॉर मिसिंग ऐंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) से कॉन्टेंट की शिकायत करना, प्रॉडक्ट की सुविधाओं का ऐक्सेस सीमित करना, और खाते बंद करना शामिल है. अगर आपको लगता है कि कोई बच्चा खतरे में है या वह यौन शोषण, बुरे बर्ताव या तस्करी का शिकार हुआ है, तो पुलिस से तुरंत संपर्क करें. अगर आपने पहले ही पुलिस से इसकी शिकायत कर दी है, लेकिन आपको अब भी मदद चाहिए या आपको लगता है कि हमारे प्रॉडक्ट की वजह से, किसी बच्चे को कोई खतरा है या था, तो आपके पास Google से उस गलत व्यवहार की शिकायत करने का विकल्प है.
गच्चा देना
ऐसे काम न करें जिनका मकसद हमारी नीतियों से बचना या अपने खाते पर लगे प्रतिबंध हटवाना हो. इसमें एक से ज़्यादा खाते बनाना या उनका इस्तेमाल करना शामिल है. साथ ही, इसमें अन्य तरीकों से किए जाने वाले ऐसे काम शामिल हैं जिनके लिए आपको पहले रोका गया था. अगर हमें गच्चा देने वाली गतिविधियों की सूचना मिलती है, तो हम आपके ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें संबंधित संस्थाओं से आपकी शिकायत करना, आपके लिए अपने कुछ प्रॉडक्ट का ऐक्सेस हटाना या आपका Google खाता बंद करना शामिल हो सकता है.
खतरनाक और गैरकानूनी गतिविधियां
इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल होने या ऐसी गतिविधियों, सामान, सेवाओं या सूचनाओं को बढ़ावा देने के लिए न करें जिनसे लोगों या जानवरों को गंभीर और तुरंत नुकसान होने का खतरा हो. हालांकि, हम शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से बनाए गए कॉन्टेंट में इस तरह की सामान्य जानकारी इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं, लेकिन लोगों को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाने वाले या गैर-कानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले कॉन्टेंट की अनुमति नहीं है. अगर हमें गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना मिलती है, तो हम आपके ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. इसमें संबंधित संस्थाओं से आपकी शिकायत करना, आपके लिए अपने कुछ प्रॉडक्ट का ऐक्सेस हटाना या आपका Google खाता बंद करना शामिल हो सकता है.
उत्पीड़न करना, धमकाना, और डराना
किसी का उत्पीड़न न करें, न ही किसी को डराएं या धमकाएं. हम ऐसी गतिविधियों में आपके शामिल होने या दूसरों को उकसाने के लिए, इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देते. इनमें किसी को नुकसान पहुंचाना, गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी देना, किसी को उसकी अनुमति के बिना सेक्शुअल तरीके से पेश करना, किसी की निजी जानकारी को उसे धमकाने के मकसद से सार्वजनिक करना, किसी हिंसा या त्रासदी के पीड़ितों को अपमानित करना या उनकी अहमियत को कम करके बताना, दूसरों को ऐसी गतिविधियों के लिए उकसाना या अन्य तरीकों से किसी का उत्पीड़न करने जैसी गतिविधियां शामिल हैं. यह ध्यान रखें कि कई जगहों पर ऑनलाइन उत्पीड़न गैर-कानूनी है और उत्पीड़न करने वाले और पीड़ित व्यक्ति, दोनों के लिए उसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं. अगर हमें नुकसान पहुंचाने वाली या अन्य खतरनाक स्थितियों के खतरे के बारे में जानकारी मिलती है, तो हम आपके ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें संबंधित संस्थाओं से आपकी शिकायत करना, आपके लिए अपने कुछ प्रॉडक्ट का ऐक्सेस हटाना या आपका Google खाता बंद करना शामिल हो सकता है.
नफ़रत फैलाने वाली भाषा
नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल न करें. नफ़रत फैलाने वाली भाषा से हमारा मतलब ऐसे कॉन्टेंट से है जो खास तौर पर किसी व्यक्ति या ग्रुप की नस्ल या जाति, धर्म, दिव्यांगता, उम्र, राष्ट्रीयता, पूर्व सैनिक होने, सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान), लिंग, और लिंग की पहचान के आधार पर उसके ख़िलाफ़ हिंसा को बढ़ावा देता हो या उसका समर्थन करता हो या जिसका मुख्य मकसद नफ़रत को बढ़ावा देना हो. इसके अलावा, परंपरागत भेदभाव या किसी वर्ग को हाशिये पर रखने जैसी हर तरह की असमानताएं भी इसके दायरे में आती हैं.
किसी दूसरे के नाम पर काम करना और अपनी पहचान को गलत तरीके से पेश करना

किसी दूसरे व्यक्ति या संगठन के नाम पर काम न करें या अपनी पहचान को गलत तरीके से पेश न करें. इसमें खुद को किसी ऐसे व्यक्ति या किसी संगठन के ऐसे प्रतिनिधि के तौर पर पेश करना शामिल है जो आप नहीं हैं. इसके अलावा, इसमें किसी उपयोगकर्ता या साइट की पहचान, योग्यता, मालिकाना हक, मकसद, प्रॉडक्ट, सेवाओं या कारोबार के बारे में गलत जानकारी देना भी शामिल है.

इसमें ऐसा कॉन्टेंट या वे खाते भी शामिल हैं जिनमें मालिकाना हक या मुख्य मकसद से जुड़ी जानकारी को गलत तरीके से पेश किया गया हो. इसमें किसी दूसरे देश की राजनीति, वहां के सामाजिक मुद्दों या सार्वजनिक विषयों से जुड़े कॉन्टेंट को वहां के उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने के दौरान, अपने मूल देश की पहचान या अपने बारे में ज़रूरी जानकारी को गलत तरीके से पेश करना या जान-बूझकर छिपाना शामिल है. हम पैरोडी या व्यंग्य वाला कॉन्टेंट पोस्ट करने और इसके लिए, अपनी पहचान बदलने या अपने असली नाम के बजाय अन्य नामों का इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं. आपको बस ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट नहीं करना चाहिए जो लोगों को आपकी असल पहचान के बारे में गुमराह करता हो.

मैलवेयर और इससे मिलता-जुलता, नुकसान पहुंचाने वाला कॉन्टेंट
मैलवेयर या ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जो नेटवर्क, सर्वर, असली उपयोगकर्ता के डिवाइस या अन्य इंफ़्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाए या उनके कामकाज में रुकावट डाले. इसमें मैलवेयर, वायरस, नुकसान पहुंचाने वाला कोड, नुकसान पहुंचाने वाला या अनचाहा सॉफ़्टवेयर या उससे मिलते-जुलते कॉन्टेंट को सीधे तौर पर होस्ट करना, एम्बेड करना या शेयर करना शामिल है. इसमें वायरस फैलाने वाला, पॉप-अप बनाने वाला, उपयोगकर्ता की मंज़ूरी के बिना सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने की कोशिश करने वाला या नुकसान पहुंचाने वाले कोड से उपयोगकर्ता पर असर डालने वाला कॉन्टेंट भी शामिल है. ज़्यादा जानकारी के लिए, सुरक्षित ब्राउज़िंग से जुड़ी हमारी नीतियां देखें.
गुमराह करने वाला कॉन्टेंट

ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जो उपयोगकर्ताओं को धोखे में रखे, गुमराह करे या भ्रमित करे. इसमें ये शामिल हैं:

  • नागरिक और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बारे में गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जो साफ़ तौर पर गलत हो और जिससे नागरिक या लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में लोगों की भागीदारी या भरोसा कम होने की आशंका हो. इसमें चुनाव में मतदान के तरीकों, उम्र/जन्मस्थान के आधार पर राजनैतिक उम्मीदवारी की ज़रूरी शर्तों, चुनाव के नतीजों या जनगणना में लोगों की भागीदारी से जुड़ी ऐसी जानकारी शामिल है जो सरकारी रिकॉर्ड से मेल न खाती हो. इसमें किसी राजनैतिक व्यक्ति या सरकारी अधिकारी के बारे में किए गए गलत दावे भी शामिल हैं. जैसे- उनका निधन होने, उनके साथ कोई दुर्घटना होने या किसी गंभीर बीमारी से उनके पीड़ित होने के दावे
  • साज़िश के तहत नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों से जुड़ा गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जिससे लोगों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की जाती हो या प्रचार किया जाता हो कि कुछ लोग या ग्रुप, बड़े स्तर पर लोगों को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में शामिल हैं. ऐसा कॉन्टेंट किसी ठोस सबूत पर आधारित नहीं होता. हालांकि, इसकी वजह से हिंसा फैल सकती है या यह हिंसा भड़काने का काम कर सकता है.
  • स्वास्थ्य या चिकित्सा की प्रक्रिया से जुड़ा गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट, जो लोगों को ऐसे काम करने के लिए उकसाता हो या बढ़ावा देता हो जिनसे उन्हें या बड़े स्तर पर अन्य लोगों को गंभीर शारीरिक या भावनात्मक नुकसान हो सकता है.
  • गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें तकनीकी तौर पर ऐसी छेड़छाड़ की गई हो या जिसे इस तरह जोड़-तोड़कर बनाया गया हो कि उससे उपयोगकर्ता गुमराह हो सकते हों और उन्हें बहुत गंभीर नुकसान या चोट का खतरा हो.
     
बिना सहमति के पोस्ट किया गया अश्लील कॉन्टेंट (एनसीईआई)
किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसकी निजी और नग्न, अश्लील या सेक्शुअल इमेज या वीडियो सेव या शेयर न करें. अगर उसकी अंतरंग इमेज या वीडियो अश्लील नहीं हैं, तब भी उन्हें सेव या शेयर न करें. अगर किसी व्यक्ति ने आपकी इस तरह की इमेज या वीडियो शेयर किया है, तो यहां जाकर हमसे उसकी शिकायत करें.
निजी और गोपनीय जानकारी
बिना अनुमति के अन्य लोगों की निजी या गोपनीय जानकारी को सेव या शेयर न करें. ​इसमें अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी नंबर, बैंक खातों के नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, हस्ताक्षरों की इमेज या स्वास्थ्य से जुड़े निजी दस्तावेज़ जैसी संवेदनशील जानकारी शामिल है. हालांकि, अगर यह जानकारी पहले से ही इंटरनेट पर कहीं और उपलब्ध हो और आसानी से ऐक्सेस की जा सकती हो, तो हम सामान्य तौर पर, ऐसे ज़्यादातर मामलों में नीति का उल्लंघन ठीक करने (एनफ़ोर्समेंट) की कार्रवाइयां नहीं करते. अगर वह जानकारी किसी सार्वजनिक रिकॉर्ड में मौजूद हो, जैसे कि किसी सरकारी वेबसाइट पर किसी का राष्ट्रीय आईडी नंबर दर्ज हो, तो उसे सेव या शेयर किए जाने पर भी हम कार्रवाई नहीं करते.
फ़िशिंग
इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल फ़िशिंग के लिए न करें. इसमें पासवर्ड, वित्तीय जानकारी, और सोशल सिक्योरिटी नंबर जैसा संवेदनशील डेटा मांगना या इकट्ठा करना शामिल है.
बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाला सामान और सेवाएं
बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाली सेवाएं और सामान न बेचें. इसके अलावा, न तो उनका विज्ञापन दें और न ही उन्हें बेचने में मदद करें. बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाली सेवाओं और सामान में शराब, जुआ, दवाएं, बिना मंज़ूरी वाले सप्लीमेंट, स्वास्थ्य से जुड़े या मेडिकल डिवाइस, तंबाकू, आतिशबाज़ी का सामान या हथियार शामिल हैं.
साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
अश्लील कॉन्टेंट शेयर न करें. जैसे- नग्नता या साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट, और पोर्नोग्राफ़िक कॉन्टेंट. इसमें उपयोगकर्ताओं को पोर्नोग्राफ़ी से कमाई करने वाली साइटों पर भेजने वाला कॉन्टेंट भी शामिल है. हम शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से, नग्नता से जुड़ा कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति देते हैं.
स्पैम
स्पैम न भेजें. इसमें ऐसा अनचाहा कॉन्टेंट शामिल है जो व्यावसायिक हो, प्रमोशन से जुड़ा हो, किसी ऑटोमेटेड प्रोग्राम की मदद से तैयार किया गया हो या लोगों को बार-बार दिखता हो. इसमें बड़े स्तर पर लोगों को लुभाने के लिए बनाया गया या गैर-ज़रूरी कॉन्टेंट भी शामिल है.
सिस्टम से छेड़छाड़ और उसका गलत इस्तेमाल
इस प्रॉडक्ट का गलत इस्तेमाल न करें. साथ ही, सिस्टम के नेटवर्क, डिवाइस या अन्य इन्फ़्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाने, उसे कमज़ोर करने या उस पर गलत असर डालने वाली कार्रवाई न करें. इसमें प्रॉडक्ट के किसी भी हिस्से या उसकी सेवाओं को कमज़ोर करना, उन्हें बंद करना या उनसे छेड़छाड़ करना शामिल है. अगर हमें पता चलता है कि आपने सिस्टम से छेड़छाड़ की है और उसका गलत इस्तेमाल किया है, तो हम आपके ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें संबंधित संस्थाओं से आपकी शिकायत करना, आपके लिए अपने कुछ प्रॉडक्ट का ऐक्सेस हटाना या आपका Google खाता बंद करना शामिल हो सकता है.
हिंसक संगठन और गतिविधियां

हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों को यह प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. इसका इस्तेमाल, हिंसक गतिविधियों के लिए नहीं किया जा सकता. 

ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जो इस तरह के संगठनों की गतिविधियों को बढ़ावा देता हो या इनका प्रचार करता हो. जैसे- लोगों की भर्ती करना, ऑनलाइन या ऑफ़लाइन गतिविधियां करने में इनकी मदद करना, इनके मैन्युअल या ऐसा कॉन्टेंट शेयर करना जिसकी वजह से किसी को नुकसान पहुंच सकता हो, हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों की विचारधारा का प्रचार करना, आतंकी गतिविधियों का प्रचार करना, हिंसा को बढ़ावा देना या उसमें शामिल गैर-सरकारी संगठनों के हमलों का समर्थन करना. 

हम इस तरह का कॉन्टेंट शेयर करने वाले उपयोगकर्ता के ख़िलाफ़, ज़रूरत के मुताबिक कार्रवाई भी कर सकते हैं. 

हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति दी जा सकती है जिसे शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से शेयर किया गया हो. हालांकि, ऐसे मामलों में सारी ज़रूरी जानकारी दें, ताकि लोग अच्छी तरह समझ सकें कि वह कॉन्टेंट क्यों शेयर किया गया है.

बिना सहमति लिए, नाबालिगों की इमेज सेव या शेयर करना
नाबालिगों की तस्वीरें उनके माता-पिता, अभिभावक या कानूनी प्रतिनिधि से साफ़ तौर पर सहमति लिए बिना सेव या शेयर न करें. अगर किसी व्यक्ति ने ज़रूरी सहमति लिए बिना किसी नाबालिग की इमेज सेव या शेयर की है, तो उसकी शिकायत करने के लिए यहां जाएं.
हिंसा और खून-खराबे वाला कॉन्टेंट
ऐसा कॉन्टेंट सेव या शेयर न करें जिसमें लोगों या जानवरों के साथ हिंसा या खून-खराबा दिखाया गया हो और जिसका मुख्य मकसद ख़ौफ़ पैदा करना या सनसनी फैलाना हो या जिसका कोई आधार न हो. इसमें अल्ट्रा-ग्राफ़िक कॉन्टेंट शामिल है, जैसे कि कटी-फटी लाशों की इमेज और वीडियो या उनके क्लोज़-अप वाले फ़ुटेज. इसमें ग्राफ़िक कॉन्टेंट भी शामिल है, जैसे कि खून-खराबे से भरा कॉन्टेंट. शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद बने कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा सकती है. ऐसे कॉन्टेंट में सारी ज़रूरी जानकारी दें, ताकि लोग अच्छी तरह समझ सकें कि वह कॉन्टेंट क्यों शेयर किया गया है. हालांकि, कुछ कॉन्टेंट में संदर्भ दिए जाने के बावजूद, इतनी ज़्यादा हिंसा दिखाई जाती है या वह इतना ज़्यादा परेशान करने वाला होता है कि उसे हमारे प्लैटफ़ॉर्म से हटा दिया जाएगा. एक और ज़रूरी बात का ध्यान रखें कि अन्य लोगों को हिंसक काम करने के लिए बढ़ावा न दें. 

अन्य नीतियां

कॉपीराइट का उल्लंघन
कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को बिना अनुमति के शेयर न करें. इसके अलावा, ऐसी साइटों के लिंक उपलब्ध न कराएं जहां से लोग कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को बिना अनुमति के डाउनलोड कर सकते हों. हम कॉपीराइट के कथित उल्लंघन से सीधे तौर पर जुड़ी सूचनाओं का जवाब देते हैं. यह हमारी नीति है. कॉपीराइट सहित बौद्धिक संपत्ति के अधिकारों का बार-बार उल्लंघन करने पर खाता बंद कर दिया जाएगा. अगर आपको कॉपीराइट से जुड़ी, Google की नीतियों का उल्लंघन होता दिखे, तो कॉपीराइट के उल्लंघन की शिकायत करें.
उपयोगकर्ता खाते
छात्र-छात्राएं इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल, स्कूल में अपने निजी Google खाते से नहीं कर सकते. छात्र-छात्राओं को यह प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने की सुविधा देने के लिए, स्कूलों को Workspace for Education खाते के लिए साइन अप करना होगा. अगर आपको लगता है कि किसी स्कूल में यह प्रॉडक्ट निजी खातों से इस्तेमाल किया जा रहा है, तो उस क्लास की शिकायत करें.