Researcher Program के बारे में जानें
Researcher Program में योग्यता पूरी करने वाले रिसर्चर शामिल होते हैं, जिनके पास ऐसे संसाधन होते हैं जिनसे Google की चुनिंदा सेवाओं और उनके असर के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाने में मदद मिलती है.
क्वालिफ़ाई करने के तरीके के बारे में जानें
अलग-अलग विषयों में योग्यता पूरी करने वाले रिसर्चर, Google Maps, Google Play, Google Search, Shopping, और YouTube से डेटा ऐक्सेस करने के लिए आवेदन कर सकते हैं, ताकि इन प्लैटफ़ॉर्म पर अलग नज़रिए और रिसर्च के फ़्रेमवर्क के हिसाब से स्टडी की जा सके. फ़िलहाल, यह प्रोग्राम सिर्फ़ ईयू में मौजूद संगठनों से जुड़े रिसर्चर के लिए उपलब्ध है और यह आने वाले समय में अन्य लोगों के लिए भी उपलब्ध हो सकता है. Google के अन्य डेटा सेट और रिसर्च टूल में दिलचस्पी रखने वाले रिसर्चर Google Research पर जाएं
प्रोग्राम कैसे काम करता है
ज़रूरी शर्तों को पढ़ें
ध्यान दें: अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म की टीम की ज़रूरी शर्तें, यहां दी गई शर्तों से अलग हो सकती हैं.
प्रोग्राम की नीतियां पढ़ें
हमने इस पेज पर ज़रूरी शर्तों और नियमों के बारे में खास जानकारी दी है. आवेदन करने से पहले उचित इस्तेमाल की नीति ज़रूर पढ़ें. इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए, आवेदकों को यहां बताई गई नीतियों को पढ़ना होगा और अपनी सहमति देनी होगी.
चुने गए रिसर्चर को उचित इस्तेमाल की नीति के साथ-साथ, उस प्लैटफ़ॉर्म के लिए तय की गई सेवा की शर्तों पर भी अपनी सहमति देनी होगी जिसका इस्तेमाल रिसर्च के लिए किया जा रहा है.
अपनी रिसर्च और पब्लिकेशन की पूरी ज़िम्मेदारी आपकी है. इसके अलावा, Google के पास आपकी रिसर्च, पब्लिकेशन या किसी रिसर्च के नतीजे या फिर सुझाव से जुड़े आईपी का मालिकाना हक नहीं होगा.