सीधे कॉन्टेंट पर जाएं

Researcher Program के बारे में जानें

Researcher Program में योग्यता पूरी करने वाले रिसर्चर शामिल होते हैं, जिनके पास ऐसे संसाधन होते हैं जिनसे Google की चुनिंदा सेवाओं और उनके असर के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाने में मदद मिलती है.

क्वालिफ़ाई करने के तरीके के बारे में जानें

अलग-अलग विषयों में योग्यता पूरी करने वाले रिसर्चर, Google Maps, Google Play, Google Search, Shopping, और YouTube से डेटा ऐक्सेस करने के लिए आवेदन कर सकते हैं, ताकि इन प्लैटफ़ॉर्म पर अलग नज़रिए और रिसर्च के फ़्रेमवर्क के हिसाब से स्टडी की जा सके. फ़िलहाल, यह प्रोग्राम सिर्फ़ ईयू में मौजूद संगठनों से जुड़े रिसर्चर के लिए उपलब्ध है और यह आने वाले समय में अन्य लोगों के लिए भी उपलब्ध हो सकता है. Google के अन्य डेटा सेट और रिसर्च टूल में दिलचस्पी रखने वाले रिसर्चर Google Research पर जाएं

प्रोग्राम कैसे काम करता है

गोल आइकॉन में मौजूद नंबर एक.

सभी उपयोगी प्लैटफ़ॉर्म के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करने की पुष्टि करें

गोल आइकॉन में मौजूद नंबर दो.

अपना ऐप्लिकेशन सबमिट करें (आपके पास Google खाता होना ज़रूरी है)

गोल आइकॉन में मौजूद नंबर तीन.

मंज़ूरी मिलने पर, अपने रिसर्च के लिए उपयोगी टूल का ऐक्सेस पाएं

ज़रूरी शर्तों को पढ़ें

योग्यता पूरी करने वाले रिसर्चर:

  • गैर-लाभकारी संस्थाओं, संगठनों, और असोसिएशन के साथ जुड़े होते हैं;
  • उनका अपना कोई व्यावसायिक हित नहीं होता है;
  • अपने आवेदन में यह साफ़ तौर पर बताते हैं कि रिसर्च में कितना फ़ंड लगेगा;
  • हर आवेदन के हिसाब से चुनिंदा डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता के साथ-साथ निजी डेटा की सुरक्षा की सभी ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं;
  • अपने आवेदन में उन तकनीकी और संगठनात्मक उपायों के बारे में बताते हैं जो उन्होंने डेटा सुरक्षा और गोपनीयता की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए अपनाए थे;
  • अपने आवेदन में बताते हैं कि उनके पास मौजूद डेटा का ऐक्सेस और अनुरोध की गई समयावधि उनके रिसर्च के हिसाब से ज़रूरी है;
  • अपने आवेदन में बताते हैं कि उनकी रिसर्च के अनुमानित नतीजों से यूरोपीय संघ की सेवाओं पर पड़ने वाले असर का पता लगाने, पहचान करने, और उसे समझ पाने में मदद मिलती है. साथ ही, इस रिसर्च से यूरोपीय संघ में जोखिम को कम करने के उपायों के स्तर, क्षमता, और असर का आकलन होता है.

ध्यान दें: अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म की टीम की ज़रूरी शर्तें, यहां दी गई शर्तों से अलग हो सकती हैं.