Jump to Content

नीति बनाने की प्रोसेस के बारे
में जानकारी

हम लोगों को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए, नीति बनाने और उसे लागू करने की अपनी रणनीतियों को लगातार बेहतर बनाते हैं.

तस्वीर का कोलाज सुरक्षित और सुरक्षित सामग्री के प्रतीक दिखाता है, एक आदमी कार्यालय में काम कर रहा है, और एक पिता और पुत्र एक सोफे पर वीडियो गेम खेल रहे हैं।

हम नीतियां क्यों बनाते हैं

हमारी नीतियों में, किसी प्रॉडक्ट या सेवा के मकसद और उसके सही इस्तेमाल के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दी जाती है. इनमें हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों से लेकर, हमारे नियम और शर्तों के बारे में भी बताया जाता है.
'हमारी नीतियां' के आस-पास मौजूद अलग-अलग आइकॉन से पता चलता है कि नीति बनाने पर डेटा, कानून, विशेषज्ञों, और दुनिया के इवेंट पर क्या असर होता है.

हम नीतियां बनाते समय किन-किन चीज़ों को ध्यान में रखते हैं

हमारी नीतियों को रिसर्च, विशेषज्ञों की मदद, और ज़रूरत पड़ने पर, लागू कानूनों के हिसाब से बनाया जाता है. जगह के हिसाब से हमारी नीतियों में भी बदलाव होता है, ताकि नीति के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके. साथ ही, कारोबारों और क्रिएटर्स को नए लोगों तक पहुंचने और तरक्की करने का मौका मिल सके.

हम नीति बनाने के लिए डेटा, कानून, दुनिया भर की घटनाओं को ध्यान में रखते हैं, और विशेषज्ञों की मदद लेते हैं. हम नीतियां बनाने के लिए डेटा साइंटिस्ट और विशेषज्ञों की मदद लेते हैं, ताकि वेब को सुरक्षित बनाया जा सके. साथ ही, इंटरनेट की पहुंच और उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर किया जा सके. हम दुनिया भर की घटनाओं पर नज़र रखते हैं, ताकि यह पक्का किया जा सके कि हमारी नीतियां अलग-अलग हालात के मुताबिक सही हैं.

नियम और कानून के ज़रिए ऐसे रोडमैप बनाए जाते हैं जिनसे लोगों को सुरक्षित रखने, उनको हुए नुकसान की भरपाई करने, और जवाबदेही तय करने में मदद मिलती है. हम अकैडमिक, वैज्ञानिक, और इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम कर सकते हैं. साथ ही, कभी-कभी लोगों और क्रिएटर्स की राय, शिकायतों या सुझावों से मदद ले सकते हैं.

सुरक्षा के लिए बनाई गई नीति

नीति तैयार करने की हमारी प्रक्रिया, चार मुख्य चरणों से गुज़रती है:
  • उदाहरण जुटाएं और सामान्य थीम की पहचान करें

    नुकसान के सबूत की समीक्षा करें, सामान्य थीम की पहचान करें, और इससे मिलते-जुलते उदाहरण देखें.

  • नीति के मानक और इसके उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) के लिए दिशा-निर्देश ड्राफ़्ट करें

    इससे पड़ने वाले असर का आकलन करें, नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) की प्रोसेस का पता लगाएं, और विशेषज्ञों से सलाह लें.

  • इससे पड़ने वाले असर का आकलन करें और समय-समय पर समीक्षा करें

    नीति को लॉन्च करें, टेस्ट करें, और इसे बेहतर बनाएं. इससे पड़ने वाले असर का आकलन करें. नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) से जुड़ी कार्रवाइयों और अपीलों की समीक्षा करें.

हर प्रॉडक्ट की नीतियां अलग क्यों होती हैं

हमारी नीतियों और कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का मकसद, अपने सभी उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखना है. हमारी हर सुविधा अलग होती है. इसलिए, हमने हर सुविधा के लिए एक खास नीति बनाई है, जो इन पांच बातों पर आधारित होती है.
  • कॉन्टेंट का स्टोरेज और सोर्स

    जब हम कोई कॉन्टेंट होस्ट करते हैं, तब प्रॉडक्ट की नीतियों पर काम करने का हमारा तरीका अलग होता है. हालांकि, हम किसी और के लिए काम करते हुए इंडेक्स करने की सुविधा मुहैया कराते हैं.

  • सार्वजनिक या निजी कॉन्टेंट

    जब हम किसी कॉन्टेंट को लोगों के बीच फैलने से रोकते हैं, तब प्रॉडक्ट की नीतियों पर काम करने का हमारा तरीका अलग होता है. हालांकि, हम किसी और के लिए मामले में निजता को लेकर लोगों की उम्मीदों के मुताबिक काम करते हैं.

  • प्रॉडक्ट और सेवाएं देना

    जब हम कोई सेवा शुरू करते हैं, तब प्रॉडक्ट की नीतियों पर काम करने का हमारा तरीका अलग होता है. हालांकि, हम किसी और के लिए काम करते हुए सिर्फ़ इन्फ़्रास्ट्रक्चर मुहैया कराते हैं.

  • कमाई करना

    जब कोई सुविधा कमाई करने का विकल्प चालू करती है या लेन-देन करने में मदद करती है, तब प्रॉडक्ट की नीतियों पर काम करने का हमारा तरीका अलग होता है.

हर प्रॉडक्ट की नीतियां अलग होती हैं

क्लाउड-आधारित स्टोरेज से लेकर क्रिएटर को ध्यान में रखकर बनाए गए प्रॉडक्ट तक, हमारी नीतियां प्रॉडक्ट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. ये नीतियां प्रॉडक्ट बनाने के मकसद और उनका इस्तेमाल करने वाले लोगों की ज़रूरतों के हिसाब से तय की जाती हैं.
  • YouTube

    दुनिया भर के दर्शक और क्रिएटर्स YouTube का इस्तेमाल करते हैं, ताकि वे अपने सुझावों और राय को खुलकर शेयर सकें. साथ ही, हमारा मानना है कि अलग-अलग तरह के विचार हमें बेहतर बनाने के साथ-साथ, समाज को सोच-समझकर फ़ैसला लेने में मदद करते हैं. इसलिए, हमने ऐसी नीतियां बनाई हैं जिनसे समुदाय को सुरक्षित माहौल मिल सके.