शोधकर्ता से जुड़ाव के लिए ऐक्टिविटी
Google के सबसे अहम मिशन में, रिसर्च से जुड़े संस्थानों और विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर काम करना और मज़बूत रिश्ता बनाना शामिल है. इसके लिए हम अलग-अलग तरह के प्रोग्राम चलाते हैं. इन प्रोग्राम के ज़रिए, हम शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े और रिसर्च से जुड़े अन्य बाहरी समुदायों को संसाधन और सहायता दे पाते हैं. हम शोधकर्ताओं को डेटा, टूल, और पब्लिकेशन की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. हमारे पास कई Researcher Program हैं, जिनके लिए चुनिंदा शोधकर्ता आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, हम आउटरीच की नई पहलें भी शुरू कर सकते हैं.
डेटा, टूल, और पब्लिकेशन
Google, डिजिटल सुरक्षा और इंटरनेट पर मौजूद जोखिमों से जुड़े विषयों का अध्ययन कर रहे शोधकर्ताओं के लिए, कई तरह का डेटा, पब्लिकेशन, और टूल उपलब्ध कराता है.
शोधकर्ताओं के लिए, सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का इस्तेमाल करने से जुड़ा डेटा, टूल, और पब्लिकेशन
Google पारदर्शिता रिपोर्ट की वेबसाइट पर, हम डेटा और रिपोर्ट शेयर करते हैं. इनसे यह पता चलता है कि सरकारों और कॉर्पोरेशन की नीतियां और कार्रवाईयां, किस तरह से निजता, सुरक्षा, और सूचना के ऐक्सेस को प्रभावित करती हैं. शेयर किए गए डेटा और रिपोर्ट में ये शामिल होते हैं: कॉन्टेंट हटाने के लिए सरकारी अनुरोध, यूरोपियन निजता कानून के तहत, कॉन्टेंट को खोज नतीजों से हटाने के अनुरोध, कॉपीराइट से जुड़े नियमों की वजह से कॉन्टेंट को खोज नतीजों से हटाए जाने की जानकारी, और यूरोपियन यूनियन डिजिटल सर्विसेज़ ऐक्ट (ईयू डीएसए) के तहत, VLOSE/VLOP पारदर्शिता रिपोर्ट
Google पारदर्शिता रिपोर्ट की वेबसाइट पर, हम डेटा और रिपोर्ट शेयर करते हैं. इनसे यह पता चलता है कि सरकारों और कॉर्पोरेशन की नीतियां और कार्रवाईयां, किस तरह से निजता, सुरक्षा, और सूचना के ऐक्सेस को प्रभावित करती हैं. शेयर किए गए डेटा और रिपोर्ट में ये शामिल होते हैं: कॉन्टेंट हटाने के लिए सरकारी अनुरोध, यूरोपियन निजता कानून के तहत, कॉन्टेंट को खोज नतीजों से हटाने के अनुरोध, कॉपीराइट से जुड़े नियमों की वजह से कॉन्टेंट को खोज नतीजों से हटाए जाने की जानकारी, और यूरोपियन यूनियन डिजिटल सर्विसेज़ ऐक्ट (ईयू डीएसए) के तहत, VLOSE/VLOP पारदर्शिता रिपोर्ट
शोधकर्ताओं के लिए अन्य डेटा, टूल, और पब्लिकेशन
Researcher Program> के बारे में जानें
Researcher Program, योग्यता पूरी करने वाले शोधकर्ताओं को संसाधन मुहैया करता है. इससे Google की चुनिंदा सेवाओं और उनके असर के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाया जा सकता है.
योग्यता पूरी करने के बारे में जानें
अलग-अलग विषयों में योग्यता पूरी करने वाले शोधकर्ता, Google Maps, Google Play, Google Search, Google Shopping, और YouTube से जुड़ा डेटा ऐक्सेस करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसका मकसद, अलग-अलग नज़रिए और रिसर्च के फ़्रेमवर्क के हिसाब से इन प्लैटफ़ॉर्म पर अध्ययन करना है. फ़िलहाल, यह प्रोग्राम सिर्फ़ यूरोपियन यूनियन (ईयू) में रहने वाले शोधकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. आने वाले समय में, इसे दुनिया के बाकी हिस्सों में उपलब्ध करवाया जा सकता है. Google के अन्य डेटा सेट और रिसर्च टूल में दिलचस्पी रखने वाले शोधकर्ता Google Research पर जाएं
प्रोग्राम के काम करने का तरीका
ज़रूरी शर्तें पढ़ें
ध्यान दें: अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म की टीमें, यहां दी गई ज़रूरी शर्तों के अलावा कुछ और शर्तें भी लागू कर सकती हैं.
प्रोग्राम की नीतियां पढ़ें
हमने इस पेज पर ज़रूरी शर्तों और नियमों के बारे में खास जानकारी दी है. आवेदन करने से पहले उचित इस्तेमाल की नीति ज़रूर पढ़ें. इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए, आवेदकों को यहां बताई गई नीतियों को पढ़ना होगा और अपनी सहमति देनी होगी.
चुने गए रिसर्चर को उचित इस्तेमाल की नीति के साथ-साथ, उस प्लैटफ़ॉर्म के लिए तय की गई सेवा की शर्तों पर भी अपनी सहमति देनी होगी जिसका इस्तेमाल रिसर्च के लिए किया जा रहा है.
अपनी रिसर्च और पब्लिकेशन की पूरी ज़िम्मेदारी आपकी है. इसके अलावा, Google के पास आपकी रिसर्च, पब्लिकेशन या किसी रिसर्च के नतीजे या फिर सुझाव से जुड़े आईपी का मालिकाना हक नहीं होगा.
शोधकर्ताओं से जुड़े अन्य प्रोग्राम
YouTube, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले दुनिया भर के ऐसे शोधकर्ताओं को डेटा, टूल, और सहायता उपलब्ध करवा रहा है जो शिक्षा से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इसका मकसद, YouTube प्लैटफ़ॉर्म और उसके असर के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाना है.
आउटरीच
हम अलग-अलग तरह के आउटरीच प्रोग्राम चलाते हैं. इन प्रोग्राम के ज़रिए, हम शिक्षा के क्षेत्र और रिसर्च से जुड़े अन्य बाहरी समुदायों को संसाधन और सहायता दे पाते हैं
Google की हमारी टीमें, दुनिया भर में इंटरनेट पर निजता, सुरक्षा, कॉन्टेंट की ज़िम्मेदारी, और परिवार की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए काम कर रही हैं. म्यूनिख, डबलिन, और मालागा में हमारे Google Safety Engineering Center हैं. ये सेंटर, इंटरनेट पर सुरक्षा से जुड़े कामों में मदद करने के लिए दिशा-निर्देश देते हैं. इन सेंटर को अनुभवी इंजीनियर, नीति और विषय-वस्तु विशेषज्ञों की एक पूरी टीम चलाती है. हम अपने अलग-अलग सेंटर के नेटवर्क की मदद से, शोधकर्ताओं, नीति बनाने वालों, और रेगुलेटर के साथ मिलकर इंटरनेट पर सुरक्षा से जुड़े कामों में एक-दूसरे की मदद करते हैं. इस काम के एक हिस्से के तौर पर, इन ऑडियंस के लिए नियमित रूप से इवेंट करना भी शामिल है. ये इवेंट, इंटरनेट पर अपनी और बच्चों की सुरक्षा जैसे विषयों पर आयोजित होते हैं [उदाहरण के लिए, फ़ोटो] खास तौर पर, शोधकर्ताओं के लिए, हम ऐसे इवेंट भी आयोजित करते हैं जिनमें हमारे शोधकर्ता शिक्षा से जुड़े समुदाय के साथ मिलकर काम कर सकें. इन इवेंट में, इंटरनेट पर जोखिम का सामना करने वाले लोगों और फ़्रांस में एआई रिसर्च डे से जुड़ी हमारी वर्कशॉप शामिल हैं. इन वर्कशॉप में, एआई से जुड़ी निजता और सुरक्षा से जुड़ी रिसर्च पर पूरी तरह से फ़ोकस किया जाता है.
Google की हमारी टीमें, दुनिया भर में इंटरनेट पर निजता, सुरक्षा, कॉन्टेंट की ज़िम्मेदारी, और परिवार की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए काम कर रही हैं. म्यूनिख, डबलिन, और मालागा में हमारे Google Safety Engineering Center हैं. ये सेंटर, इंटरनेट पर सुरक्षा से जुड़े कामों में मदद करने के लिए दिशा-निर्देश देते हैं. इन सेंटर को अनुभवी इंजीनियर, नीति और विषय-वस्तु विशेषज्ञों की एक पूरी टीम चलाती है. हम अपने अलग-अलग सेंटर के नेटवर्क की मदद से, शोधकर्ताओं, नीति बनाने वालों, और रेगुलेटर के साथ मिलकर इंटरनेट पर सुरक्षा से जुड़े कामों में एक-दूसरे की मदद करते हैं. इस काम के एक हिस्से के तौर पर, इन ऑडियंस के लिए नियमित रूप से इवेंट करना भी शामिल है. ये इवेंट, इंटरनेट पर अपनी और बच्चों की सुरक्षा जैसे विषयों पर आयोजित होते हैं [उदाहरण के लिए, फ़ोटो] खास तौर पर, शोधकर्ताओं के लिए, हम ऐसे इवेंट भी आयोजित करते हैं जिनमें हमारे शोधकर्ता शिक्षा से जुड़े समुदाय के साथ मिलकर काम कर सकें. इन इवेंट में, इंटरनेट पर जोखिम का सामना करने वाले लोगों और फ़्रांस में एआई रिसर्च डे से जुड़ी हमारी वर्कशॉप शामिल हैं. इन वर्कशॉप में, एआई से जुड़ी निजता और सुरक्षा से जुड़ी रिसर्च पर पूरी तरह से फ़ोकस किया जाता है.