सुरक्षा बनाए रखने के लिए
कार्रवाई करना
नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके
(एनफ़ोर्समेंट) को समझना

नीतियों के उल्लंघन की जांच करने का तरीका
Google Search, नीति का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट का पता लगाने के लिए ऑटोमेशन का इस्तेमाल करता है. हमारे खोज एल्गोरिदम को इस तरह बनाया गया है कि वे क्वेरी के नतीजों में, सबसे ज़्यादा काम के और भरोसेमंद नतीजों को सबसे ऊपर रखते हैं. हमारे सिस्टम भी इस तरह डिज़ाइन किए गए हैं कि वे कॉन्टेंट की नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को नहीं दिखाते.
नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके
(एनफ़ोर्समेंट) से जुड़ी अलग-अलग
कार्रवाइयां
कॉन्टेंट पर की जाने वाली कार्रवाइयां
-
कमाई करने की सुविधा बंद करना
हम कॉन्टेंट के किसी खास हिस्से पर कमाई करने की सुविधा को सीमित कर सकते हैं.
-
पाबंदियां
कुछ प्रॉडक्ट बच्चों को मैच्योर कॉन्टेंट से बचाने के लिए, अपने कॉन्टेंट से पहले इंटरस्टीशियल (पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन) या उम्र से जुड़ी पाबंदी दिखा सकते हैं.
-
कॉन्टेंट हटाना
कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने की अनुमति किसी के पास नहीं होती. इसे सभी प्रॉडक्ट और सेवाओं से मिटा दिया जाता है.
खाते पर की जाने वाली कार्रवाइयां
-
सेवा रोकना
ज़रूरी कार्रवाई पूरी न होने की वजह से, सेवा पर रोक होती है और कुछ समय के लिए 'इस्तेमाल नहीं की जा सकती' के तौर पर मार्क किया जाता है. कार्रवाई पूरी होने के बाद, सेवा को फिर से चालू कर दिया जाएगा.
-
खाते को बंद करना
आखिरी तरीका यह है कि उपयोगकर्ता के Google खाते को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है. इसके बाद, उसके पास Google के किसी प्रॉडक्ट या सेवा में लॉगिन करने की अनुमति नहीं होती.
कॉन्टेंट हटाने के लिए कानूनी तौर पर किए जाने वाले अनुरोध
-
कॉन्टेंट हटाने की नीतियों के तहत कार्रवाई
स्थानीय कानूनों का पूरी तरह से पालन हो, इसके लिए हमने कुछ प्रोसेस तय की हैं. अगर आपको लगता है कि Google के किसी प्रॉडक्ट पर स्थानीय कानून का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट है, तो हमें बताएं.
जानें कि ऑनलाइन होने वाले नुकसान से बचने के लिए, हम विशेषज्ञों के साथ मिलकर कैसे काम करते हैं
कॉन्टेंट के बारे में सुझाव या राय देना और उसकी शिकायत करना

नीति उल्लंघन ठीक करने का तरीका (एनफ़ोर्समेंट) लागू करने के लिए, साथ मिलकर काम करना ज़रूरी है
उपयोगकर्ता के शिकायत करने और सुझाव या राय देने का तरीका
उपयोगकर्ता के सुझाव, शिकायत या राय को शामिल करना

अगर आपको Google के प्रॉडक्ट में ऐसा कॉन्टेंट दिखे जो नियमों का उल्लंघन करता हो

सही तरीके से प्रॉडक्ट के चैनलों पर शिकायत सबमिट करके, हमें नीति के उल्लंघन की पूरी जानकारी दें

हम कॉन्टेंट की समीक्षा करके ज़रूरी कार्रवाई करेंगे
नीति के उल्लंघन की शिकायत करने के लिए टूल और फ़ॉर्म देखें
अपील

पाबंदियों के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने का विकल्प
अपील करने की प्रोसेस

अगर आपको उल्लंघन की कोई सूचना या ईमेल मिलता है, तो उसके ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है

अगर आपने कॉन्टेंट में सुधार कर लिया है या आपको लगता है कि कॉन्टेंट पर गलती से कार्रवाई हुई है, तो कॉन्टेंट को वापस लाने या उस पर लगी रोक को हटाने के लिए, अपील सबमिट की जा सकती है

हम अपील का आकलन करेंगे और नतीजे के बारे में आपको सूचना देंगे.