Google में, बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरों के मामले में ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है.
अगर हमें अपनी प्रॉपर्टी पर बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरों का पता चलता है, तो वह कॉन्टेंट हटा दिया जाएगा और हम उस कॉन्टेंट और उसके मालिकों और इससे जुड़े लोगों की शिकायत, संबंधित अधिकारियों से करेंगे.
दूसरों का उत्पीड़न न करें और न ही उन्हें धमकाएं.
अगर किसी का उत्पीड़न करने, परेशान करने या धमकाने के लिए, Google Earth का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपत्तिजनक कॉन्टेंट को हटाया जा सकता है. इसके साथ ही, Google Earth का इस्तेमाल इस तरह करने वाले व्यक्ति पर साइट इस्तेमाल करने पर हमेशा के लिए पाबंदी लगाई जा सकती है. कई जगहों पर ऑनलाइन उत्पीड़न भी गैर-कानूनी है और इसके ऑफ़लाइन नतीजे गंभीर हो सकते हैं.
हम ऐसे कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं देते जो नीचे दी गई बातों के आधार पर लोगों के बीच नफ़रत या हिंसा को बढ़ावा देता है:
- नस्ल या जातीय मूल
- धर्म
- दिव्यांगता, लिंग या आयु
- पूर्व सैनिक होने या न होने की स्थिति, यौन रुझान या लैंगिक पहचान
Google Earth के अनुमति देने वाले टूल का इस्तेमाल करते समय, अपनी पहचान के बारे में गलत जानकारी न दें. साथ ही, अगर आपके मैप को किसी दूसरी कंपनी या संस्था ने अनुमति नहीं दी है या उसे नहीं बनाया है, तो ऐसा ज़ाहिर भी न करें.
हिस्सा लेने वालों को चाहिए कि वह उपयोगकर्ताओं को ऐसी किसी दूसरी साइट पर न ले जाएं या उसका लिंक न दें जो किसी दूसरे ऐप्लिकेशन या सेवा की नकल करती है या ऐसा होने की गलतफ़हमी पैदा करती है. इसके अलावा, आपके Google Earth प्रोजेक्ट के शीर्षक, फ़ीचर या मैप के अन्य डेटा में गुमराह करने वाली जानकारी शामिल नहीं होनी चाहिए.
उस कॉन्टेंट को ज़रूरी अनुमति के बिना अपलोड या पोस्ट न करें जिसका कॉपीराइट किसी और के पास है. इसमें पेटेंट, ट्रेडमार्क, ट्रेड सीक्रेट के साथ-साथ अन्य मालिकाना अधिकार शामिल हैं.
हम यह भी सुझाव देते हैं कि आप दूसरों को, बौद्धिक संपत्ति के अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए बढ़ावा न दें और न ही उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाएं. हम कॉपीराइट के कथित उल्लंघन के नोटिस का साफ़ तौर पर जवाब देंगे और ज़रूरी कार्रवाई करेंगे.
ज़्यादा जानकारी या डीएमसीए (DMCA) अनुरोध करने के लिए, हमारी कॉपीराइट प्रक्रियाएं देखें.
दूसरों से जुड़ी निजी और गोपनीय जानकारी तब तक प्रकाशित या ज़ाहिर न करें, जब तक कि आपके पास ऐसा करने की अनुमति न हो. इसमें ये चीज़ें शामिल हैं:
- सरकारी पहचान संख्या
- क्रेडिट कार्ड नंबर
- ड्राइविंग और दूसरे लाइसेंस नंबर
- गैर-सार्वजनिक संपर्क या ऐसी कोई भी दूसरी जानकारी जो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध न हो
हम नग्नता, अश्लील यौन कॉन्टेंट या ग्राफ़िक यौन गतिविधियों जैसी अश्लील यौन इमेज या वीडियो दिखाने की अनुमति नहीं देते. हम इस बात की अनुमति भी नहीं देते कि आप अपने कॉन्टेंट में व्यावसायिक पोर्नोग्राफ़ी साइटों का लिंक दें.
वयस्कों से जुड़े विषयों के बारे में लिखने की अनुमति भी तब तक ही है, जब तक कि उनमें अश्लील इमेज या वीडियो या ऐसा कॉन्टेंट न शामिल हो जो जानवरों के साथ यौन संबंध जैसी अनुचित यौन क्रियाओं को बढ़ावा देता है या दिखाता है.
ऐसा कॉन्टेंट प्रकाशित न करें जिसमें किसी व्यक्ति को गंभीर शारीरिक चोट पहुंचाने या जान से मारने की धमकी दी गई हो या दूसरों को शारीरिक नुकसान पहुंचाने को बढ़ावा दिया गया हो. हम ऐसे मामलों में उचित कार्रवाई करेंगे जहां गंभीर चोट लगने या जान जाने का खतरा हो.
इसके अलावा, सिर्फ़ दूसरों को परेशान करने के मकसद से ग्राफ़िक या हिंसक कॉन्टेंट पोस्ट न करें या ऐसे कॉन्टेंट का लिंक न दें.
ग्राफ़िक कॉन्टेंट का इस्तेमाल राजनैतिक या सामाजिक नज़रिया दिखाने के लिए किया जा सकता है, जैसे कि पशु के साथ बुरा व्यवहार या युद्ध. ऐसा करने से पहले, पक्का करें कि आप बिना वजह ही ग्राफ़िक कॉन्टेंट का इस्तेमाल न कर रहे हों.