इस लेख में नीचे दी गई कार्यक्रम की नीतियां Drive, Docs, Sheets, Slides, Google Sites के नए वर्शन, Vids, और Forms पर लागू होती हैं. Google के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने वाले लोगों को बेहतर अनुभव देने में, इन नीतियों की अहम भूमिका है.
हम ऐसे सभी मामलों पर रोक लगाना चाहते हैं जो नीतियों का उल्लंघन करते हैं और सेवाएं देने की हमारी क्षमता पर सवाल उठाते हैं. हमारी गुज़ारिश है कि सभी उपयोगकर्ता नीचे बताई गई नीतियों का पालन करें, ताकि लगातार बेहतर अनुभव देने का लक्ष्य हासिल किया जा सके. इन नीतियों के उल्लंघन का पता लगाने के लिए, हम कॉन्टेंट की समीक्षा कर सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर कार्रवाई कर सकते हैं. इसके तहत, नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई जा सकती है और उसे हटाया जा सकता है. यह भी हो सकता है कि किसी उपयोगकर्ता के लिए, Google के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने की सुविधा को सीमित या खत्म कर दिया जाए. इन नीतियों के तहत लगाई जाने वाली पाबंदियां वैश्विक स्तर पर तब तक लागू रहती हैं, जब तक अलग से कोई जानकारी नहीं दी जाती. साथ ही, कॉन्टेंट पर लगी पाबंदियां तब तक लागू रहेंगी, जब तक उनके ख़िलाफ़ अपील नहीं की जाती.
Google, इन नीतियों के तहत ऐसे कॉन्टेंट को अपवाद के तौर पर छूट दे सकता है जिसका मकसद कला, शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री या विज्ञान से जुड़ा हो या फिर जनता को फ़ायदा पहुंचाना हो.
Google, उन खातों पर कार्रवाई कर सकता है जो तय कोटे से ज़्यादा स्टोरेज इस्तेमाल करते हैं. अगर आपने तय कोटे से ज़्यादा स्टोरेज इस्तेमाल कर लिया है या ज़रूरत के हिसाब से स्टोरेज नहीं खरीदा है, तो हम इस तरह की कार्रवाइयां कर सकते हैं: नए कॉन्टेंट को अपलोड करने की अनुमति न दें, मौजूदा कॉन्टेंट को कंप्रेस कर दें या कॉन्टेंट को मिटा दें. स्टोरेज कोटा के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां पाएं.
इन नीतियों में बदलाव किया जा सकता है, इसलिए इन पर नज़र बनाए रखें. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google की सेवा की शर्तें पढ़ें.

बुरे बर्ताव की शिकायत करना

अगर आपको लगता है कि नीचे दी गई नीतियों का कोई उल्लंघन कर रहा है, तो गलत इस्तेमाल की शिकायत करें.

नीति के उल्लंघन की शिकायत सबमिट करने से फ़ाइल को हटाने या Google की तरफ़ से किसी दूसरी कार्रवाई की गारंटी नहीं मिल जाती. अगर आप किसी कॉन्टेंट से सहमत नहीं हैं या आपको लगता है कि वह गलत है, तो हमेशा यह ज़रूरी नहीं कि वह Google की सेवा की शर्तों या कार्यक्रम की नीतियों का उल्लंघन करता हो. शिकायत सबमिट करने के बाद, Google उस शिकायत के कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए आपसे संपर्क कर सकता है.

कॉपीराइट उल्लंघन या दूसरी कानूनी समस्याओं की शिकायत करने के लिए, कृपया इस टूल का इस्तेमाल करें. यह टूल, कॉन्टेंट की शिकायत करने की प्रोसेस के बारे में आपको गाइड करेगा. अगर आपको लगता है कि लागू कानूनों के आधार पर किसी कॉन्टेंट को Google की सेवाओं से हटा देना चाहिए, तो आप इस टूल की मदद से शिकायत कर सकते हैं.

कार्यक्रम की नीतियां

खाता हाइजैक करना
किसी दूसरे उपयोगकर्ता की अनुमति के बिना उसका खाता ऐक्सेस न करें. अगर हमें खाता हाइजैक होने की सूचना मिलती है, तो हम ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. इसमें हमारे कुछ प्रॉडक्ट के ऐक्सेस पर रोक लगाना या आपके Google खाते को बंद करना शामिल हो सकता है.
खाते का इस्तेमाल न होना
खाता चालू रखने के लिए प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते रहें. इसमें, दो साल में कम से कम एक बार प्रॉडक्ट के कॉन्टेंट को ऐक्सेस करना या प्रॉडक्ट में नया कॉन्टेंट जोड़ना जैसी गतिविधि शामिल है. हम इस्तेमाल न किए जाने वाले खातों पर कार्रवाई कर सकते हैं. इसके तहत, प्रॉडक्ट में मौजूद आपका कॉन्टेंट मिटाया भी जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
बच्चों के साथ यौन शोषण और बुरा बर्ताव

ऐसा कॉन्टेंट न बनाएं जिसका मकसद बच्चों का यौन शोषण या उनके साथ बुरा बर्ताव करना हो. इसके अलावा, ऐसे कॉन्टेंट को अपलोड या शेयर भी न करें. इसमें बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाला हर तरह का कॉन्टेंट शामिल है. अगर आपको Google के किसी प्रॉडक्ट में ऐसा कॉन्टेंट मिलता है जिससे बच्चे का शोषण हो सकता है, तो उसके लिए, “बुरे बर्ताव की शिकायत करें” पर क्लिक करें. अगर आपको इंटरनेट पर कहीं और ऐसा कॉन्टेंट मिलता है, तो कृपया अपने देश में मौजूद सही एजेंसी से सीधे संपर्क करें.

Google के किसी भी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल, बच्चों को नुकसान पहुंचाने या खतरे में डालने के लिए नहीं किया जा सकता. इसमें बच्चों के शोषण से जुड़ी ये गतिविधियां शामिल हैं. हालांकि, दूसरी कई गतिविधियां भी शामिल हो सकती हैं:

  • 'यौन शोषण से पहले बच्चों को बहलाना-फुसलाना' (उदाहरण के लिए, यौन संबंध बनाने के मकसद से किसी बच्चे के साथ ऑनलाइन दोस्ती करना और/या उसके साथ अश्लील तस्वीरें शेयर करना);
  • 'यौन शोषण की धमकी' (उदाहरण के लिए, किसी बच्चे को धमकाने या ब्लैकमेल करने के लिए, अपने पास बच्चे की आपत्तिजनक तस्वीरें होने का दावा करना या ऐसी असली तस्वीरों का इस्तेमाल करना); 
  • नाबालिगों को अश्लील तरीके से दिखाना (उदाहरण के लिए, ऐसी तस्वीरें जो बच्चों का यौन शोषण दिखाती हों, उसे बढ़ावा देती हों या उसका प्रचार करती हों या बच्चों को इस तरह दिखाती हों जिससे उनका यौन शोषण हो सकता है); और 
  • किसी बच्चे की तस्करी से जुड़ा कॉन्टेंट. जैसे, व्यावसायिक तौर पर, यौन शोषण के लिए किसी बच्चे से जुड़े कॉन्टेंट का प्रचार करना या उसे बढ़ावा देना.  

 
हम इस तरह का कॉन्टेंट हटा देंगे और उस पर उचित कार्रवाई करेंगे. इनमें, नैशनल सेंटर फ़ॉर मिसिंग ऐंड एक्स्प्लॉइटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) में शिकायत करने, प्रॉडक्ट की सुविधाओं का ऐक्सेस सीमित करने, और खाता बंद करने जैसी कार्रवाइयां शामिल हो सकती हैं. अगर आपको लगता है कि किसी बच्चे के साथ बुरा बर्ताव या उसका यौन शोषण हुआ है या फिर वह मानव तस्करी का शिकार हुआ है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. किसी बच्चे के साथ ऐसा होने की आशंका होने पर भी आपको पुलिस के पास जाना चाहिए. अगर आपने पहले ही पुलिस से इसकी शिकायत कर दी है और आपको अब भी मदद चाहिए, तो Google से इस व्यवहार की शिकायत करें.

धोखाधड़ी

ऐसे काम न करें जिनका मकसद हमारी नीतियों से बचना हो, अपने खाते पर लगे प्रतिबंध हटवाना हो या दूसरे Google उत्पादों से हटाई गई सामग्री वितरित करना हो.

इसमें नीचे दी गई चीजें शामिल हैं, लेकिन इनके अलावा और भी चीजें हो सकती हैं:

  • एक से ज़्यादा खाते बनाना या उनका इस्तेमाल करना. साथ ही, इसमें ऐसे अन्य तरीके भी शामिल हैं जिनका मकसद ऐसे व्यवहार में शामिल होना था जिस पर पहले से पाबंदी थी.
  • Google Play के डेवलपर के लिए नीतियों के तहत निलंबित किए गए ऐप्लिकेशन को सार्वजनिक तौर पर शेयर करना.
  • YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन न करने वाले वीडियो शेयर करना.

अगर हमें धोखाधड़ी के बारे में सूचना मिलती है, तो हम उचित कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें फ़ाइलों को शेयर करना प्रतिबंधित करना, हमारे कुछ उत्पादों का ऐक्सेस हटाना या आपका Google खाता बंद करना शामिल है.

खतरनाक और गैर-कानूनी गतिविधियां
इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के लिए न करें. साथ ही, इसका इस्तेमाल ऐसी गतिविधियों, प्रॉडक्ट, सेवाओं या जानकारी का प्रचार करने के लिए भी न करें जो लोगों या जानवरों को गंभीर और तुरंत नुकसान पहुंचाती हों. हम शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से इस्तेमाल के लिए ऐसे कॉन्टेंट के बारे में सामान्य जानकारी की अनुमति देते हैं. हालांकि, अगर कॉन्टेंट सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाने वाला या गैरकानूनी गतिविधि को बढ़ावा देने वाला हो, तो हम उस पर रोक लगा देते हैं. अगर हमें गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना मिलती है, तो हम आपके ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. इसमें, अधिकारियों से शिकायत करना, कुछ प्रॉडक्ट के ऐक्सेस पर रोक लगाना या आपके Google खाते को बंद करना शामिल हो सकता है.
धोखाधड़ी वाली गतिविधियां और धोखाधड़ी
पैसे कमाने के लिए उपयोगकर्ताओं को धोखा न दें, गुमराह न करें या उन्हें भ्रम में न डालें. साथ ही, उन्हें नुकसान न पहुंचाएं. नुकसान में, धोखाधड़ी के लिए निर्देश देना, भर्ती करना या उसकी सुविधा देना शामिल है. धोखाधड़ी वाले कॉन्टेंट में, नकली समीक्षाओं, “जल्दी अमीर बनें”, ऐडवांस शुल्क, रोमांस, स्वीपस्टेक (रैंडम लॉटरी), और निवेश से जुड़ी धोखाधड़ी शामिल है. हालांकि, इसमें और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं.
उत्पीड़न करना, डराना, और धमकाना
दूसरों का उत्पीड़न न करें, न ही उन्हें डराएं या धमकाएं. हम ऐसी गतिविधियों में आपके शामिल होने या दूसरों को उकसाने के लिए, इस प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देते. इसमें किसी को नुकसान पहुंचाना, गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी देना, किसी को अनचाहे तरीके से यौन कॉन्टेंट के रूप में पेश करना या किसी की निजी जानकारी का इस्तेमाल धमकी देने, हिंसा या त्रासदी के लक्ष्य को पाने या दूसरों को भड़काने के लिए करना शामिल है. इन गतिविधियों को करने के लिए दूसरों को उकसाना या किसी को अन्य तरीके से परेशान करना भी इसमें शामिल है. यह ध्यान रखें कि कई जगहों पर ऑनलाइन उत्पीड़न भी गैरकानूनी है और उत्पीड़न करने वाले और पीड़ित व्यक्ति, दोनों के लिए उसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं. अगर हमें नुकसान पहुंचाने वाली या दूसरी खतरनाक स्थितियों के बारे में पता चलता है, तो हम आपके ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें संबंधित अधिकारियों से शिकायत करना, हमारे कुछ प्रॉडक्ट के ऐक्सेस पर रोक लगाना या आपके Google खाते को बंद करना शामिल हो सकता है
नफ़रत फैलाने वाली भाषा
नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल न करें. नफ़रत फैलाने वाली भाषा से हमारा मतलब ऐसे कॉन्टेंट से है जो किसी व्यक्ति या ग्रुप के ख़िलाफ़ हिंसा को बढ़ावा देता हो या उसे सही ठहराता हो या जिसका मुख्य मकसद नफ़रत को बढ़ावा देना हो. इसमें किसी व्यक्ति या ग्रुप की नस्ल, जातीय मूल, धर्म, दिव्यांगता, उम्र, राष्ट्रीयता, पूर्व सैनिक होने की स्थिति, यौन रुझान, और लिंग या लैंगिक पहचान की वजह से उसके ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने वाला कॉन्टेंट शामिल है. इसके दायरे में, व्यवस्था से जुड़े भेदभाव या अलग-थलग करने की बातें भी आती हैं.
किसी दूसरे के नाम पर काम करना और गलत तरीके से पेश करना

किसी व्यक्ति या संगठन की पहचान चुराकर उसके नाम पर काम न करें या अपनी पहचान को गलत तरीके से पेश न करें. इसमें खुद को किसी ऐसे व्यक्ति या संगठन के तौर पर पेश करना शामिल है जो आप नहीं हैं. साथ ही, किसी उपयोगकर्ता या साइट की पहचान, योग्यता, मालिकाना हक, मकसद, प्रॉडक्ट, सेवाओं या कारोबार के बारे में गलत जानकारी देना भी इसमें शामिल है.

इसमें ऐसा कॉन्टेंट या खाते भी शामिल हैं जो अपने मालिकाना हक या मुख्य मकसद को गलत तरीके से पेश कर रहे हों या छिपा रहे हों. इसमें, अपने मूल देश की पहचान या अपने बारे में ज़रूरी जानकारी को गलत तरीके से पेश करते हुए या जान-बूझकर छिपाते हुए, किसी दूसरे देश की राजनीति, वहां के सामाजिक मुद्दे या सार्वजनिक विषयों से जुड़े कॉन्टेंट को वहां के उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाना भी शामिल है. हम पैरोडी या व्यंग्य वाले कॉन्टेंट प्रकाशित करने या बदले हुए नाम/उपनाम का इस्तेमाल करने से मना नहीं कर रहे हैं. बस, ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने से बचें जो उपयोगकर्ताओं को आपकी असली पहचान के बारे में गुमराह कर सकता हो.

मैलवेयर और समान नुकसान पहुंचाने वाला
मैलवेयर या ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जो नेटवर्क, सर्वर, असली उपयोगकर्ता के डिवाइस या अन्य इंफ़्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाए या उनके कामकाज में रुकावट डाले. इसमें मैलवेयर, वायरस, नुकसान पहुंचाने वाला कोड, नुकसान पहुंचाने वाला या अनचाहा सॉफ़्टवेयर या उससे मिलते-जुलते कॉन्टेंट को सीधे तौर पर होस्ट, एम्बेड या शेयर करना शामिल है. इसमें वायरस फैलाने वाला, पॉप-अप बनाने वाला, उपयोगकर्ता की मंज़ूरी के बिना सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने की कोशिश करने वाला या नुकसान पहुंचाने वाले कोड से उपयोगकर्ता पर असर डालने वाला कॉन्टेंट भी शामिल है. ज़्यादा जानकारी के लिए, सुरक्षित ब्राउज़िंग की हमारी नीतियां देखें.
गुमराह करने वाला कॉन्टेंट

ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जो उपयोगकर्ताओं को धोखे में रखे, गुमराह करे या भ्रमित करे. इसमें ये शामिल हैं:

नागरिक और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बारे में गलत जानकारी देने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जो पूरी तरह से गलत है और जिससे नागरिक या लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में लोगों की भागीदारी या विश्वास कम हो सकता है. इसमें चुनावों में मतदान के तरीके, उम्र/जन्मस्थान के आधार पर राजनीतिक उम्मीदवारी की ज़रूरी शर्तें, और चुनाव के नतीजे शामिल हैं. इसके अलावा, जनगणना में लोगों की भागीदारी से जुड़ी वह जानकारी भी शामिल है जो सरकारी रिकॉर्ड से मेल न खाती हो. इसमें किसी राजनैतिक व्यक्ति या सरकारी अधिकारी के बारे में किए गए गलत दावे भी शामिल हैं, जैसे कि उनकी मृत्यु होना, दुर्घटना में घायल होना या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होना.

नुकसान पहुंचाने वाली मनगढ़ंत कहानियों से जुड़ा गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जो यह भरोसा दिलाता हो या ऐसी विचारधारा का प्रचार करता हो कि कुछ लोग या ग्रुप, लगातार ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं जो बड़े स्तर पर लोगों को नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसा कॉन्टेंट जिसका कोई सबूत मौजूद न हो और जिसकी वजह से हिंसा होती हो या भड़कती हो.

स्वास्थ्य या चिकित्सा के बारे में गुमराह करने वाली जानकारी से जुड़ा कॉन्टेंट: स्वास्थ्य या चिकित्सा के बारे में गलत जानकारी देने वाला ऐसा कॉन्टेंट जो लोगों को ऐसे कामों में शामिल होने के लिए उकसाता है या बढ़ावा देता है जिनसे उन्हें या अन्य लोगों को गंभीर शारीरिक या भावनात्मक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: जिस कॉन्टेंट में उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने वाले ऐसे बदलाव या तकनीकी तौर पर ऐसे फेरबदल किए गए हों जिनकी वजह से गंभीर नुकसान का खतरा हो सकता है.

 

बिना अनुमति लिए, किसी व्यक्ति को सेक्शुअल ऐक्ट में दिखाने वाली अंतरंग तस्वीरें या वीडियो (एनसीआईआई)

व्यक्ति की सहमति के बिना, उसकी निजी और नग्न, अश्लील या अंतरंग स्थिति दिखाने वाली इमेज या वीडियो सेव या शेयर न करें. अगर किसी व्यक्ति ने आपकी निजी नग्न, अश्लील या अंतरंग इमेज या वीडियो भेजी है, तो कृपया यहां हमसे उसकी शिकायत करें.

निजी और गोपनीय जानकारी
बिना अनुमति के अन्य लोगों की निजी या गोपनीय जानकारी को सेव या शेयर न करें. ​इसमें अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी नंबर, बैंक खातों के नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, हस्ताक्षरों की इमेज या स्वास्थ्य से जुड़े निजी दस्तावेज़ जैसी संवेदनशील जानकारी शामिल है. ज़्यादातर मामलों में, जब यह जानकारी इंटरनेट या दूसरी जगहों पर या किसी सरकारी वेबसाइट पर दिए गए नैशनल आईडी नंबर जैसे सार्वजनिक रिकॉर्ड में उपलब्ध हो, तो हम नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) नहीं अपनाते.
फ़िशिंग
इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल फ़िशिंग के लिए न करें. इसमें पासवर्ड, वित्तीय जानकारी, और सोशल सिक्योरिटी नंबर जैसे संवेदनशील डेटा मांगना या इकट्ठा करना शामिल है. 
नियंत्रित वस्तुएं और सेवाएं
कानून के तहत नियंत्रित वस्तुओं या सेवाओं को न बेचें, उनका विज्ञापन न दें या उनकी बिक्री को बढ़ावा न दें. नियंत्रित वस्तुओं और सेवाओं में अल्कोहल, जुआ, दवाएं, बिना अनुमति वाले सप्लीमेंट, तंबाकू, आतिशबाज़ी का सामान, हथियार या स्वास्थ्य/चिकित्सा से जुड़े डिवाइस शामिल हैं.
साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जिसमें साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट शामिल हो, जैसे कि ग्राफ़िक यौन गतिविधियां, पोर्न कॉन्टेंट, और नग्नता. इसमें व्यावसायिक पोर्नोग्राफ़ी वाली साइटों पर ट्रैफ़िक ले जाना भी शामिल है. हम शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद के लिए, नग्नता वाले कॉन्टेंट की अनुमति देते हैं.
स्पैम
स्पैम न भेजें. इसमें प्रचार या कारोबार से जुड़ा अनचाहा कॉन्टेंट शामिल हो सकता है. इसमें ऐसा अनचाहा कॉन्टेंट भी शामिल हो सकता है जिसे किसी अपने-आप चलने वाले प्रोग्राम ने बनाया हो, जो बार-बार दिखता हो, काम का न हो या जो बड़े पैमाने पर उकसाने वाला हो.
सिस्टम में रुकावट डालना और बुरा बर्ताव करना
इस प्रॉडक्ट का गलत इस्तेमाल न करें. साथ ही, नेटवर्क, डिवाइस या Google या किसी और के दूसरे इंफ़्रास्ट्रक्चर की कार्रवाई को नुकसान न पहुंचाएं, उसे कमज़ोर न करें या उस पर गलत असर न डालें. इसमें प्रॉडक्ट के किसी भी हिस्से या उसकी सेवाओं को कमज़ोर करना, उन्हें बंद करना या उनसे छेड़छाड़ करना शामिल है. अगर हमें सिस्टम में रुकावट और किसी तरह के गलत इस्तेमाल की सूचना मिलती है, तो हम आपके ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें, हमारे कुछ प्रॉडक्ट के ऐक्सेस पर रोक लगाना या आपके Google खाते को बंद करना शामिल हो सकता है.
नाबालिगों की ऐसी इमेज जिन्हें अनुमति के बिना लिया गया हो
नाबालिगों की तस्वीरें उनके माता-पिता, अभिभावक या कानूनी प्रतिनिधि से साफ़ तौर पर सहमति लिए बिना सेव या शेयर न करें. अगर किसी ने ज़रूरी सहमति लिए बिना किसी नाबालिग की इमेज सेव या शेयर की है, तो कृपया यहां हमसे उसकी शिकायत करें.
हिंसा और खून-खराबा
ऐसा हिंसक या खून-खराबे वाला कॉन्टेंट सेव या शेयर न करें जिसमें लोग या जानवर दिख रहे हों और जिसका मुख्य मकसद ख़ौफ़ पैदा करना, सनसनी फैलाना हो या जिसका कोई आधार न हो. इसमें दिल दहलाने वाली हिंसा शामिल है, जैसे कि अंगों को बाहर निकालना या कटी-फटी लाशों की क्लोज़-अप फ़ुटेज. शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मामले में ऐसे ग्राफ़िक कॉन्टेंट को अनुमति दी जा सकती है जिसमें कम खून-खराबा हो. ऐसे मामले में कृपया इतनी जानकारी ज़रूर दें जिससे लोग समझ सकें कि किस बारे में बात हो रही है. हालांकि, कुछ मामलों में भले ही कितना भी संदर्भ दिया जाए, लेकिन बहुत ज़्यादा हिंसक या घिनौना होने की वजह से, कॉन्टेंट को हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर नहीं रखा जा सकता. आखिर में, खास तरह की हिंसा के लिए दूसरों को न उकसाएं.
हिंसा में शामिल संगठन और हिंसक गतिविधियां

हिंसक गतिविधियों का प्रचार करने और हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों को इस प्रॉडक्ट के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है. ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जो इन ग्रुप की गतिविधियों को बढ़ावा देता हो या इनका प्रचार करता हो. जैसे: भर्ती करना, ऑनलाइन या ऑफ़लाइन गतिविधियों में मदद करना, मैन्युअल या ऐसी अन्य सामग्री शेयर करना जिसकी वजह से किसी को नुकसान हो, हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों की विचारधारा का प्रचार करना, आतंकी गतिविधियों का प्रचार करना, हिंसा को बढ़ावा देना या हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों के हमलों का समर्थन करना. इस तरह का कॉन्टेंट शेयर किए जाने पर, हम उपयोगकर्ता के ख़िलाफ़ कार्रवाई भी कर सकते हैं. हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट को शेयर करने की अनुमति दी जा सकती है जिसका इस्तेमाल शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के लिए किया गया हो. हालांकि, ऐसे मामले में इतनी जानकारी ज़रूर दी जानी चाहिए जिससे लोग समझ सकें कि किस बारे में बात हो रही है.

अन्य नीतियां

कॉन्टेंट का इस्तेमाल और सबमिशन

टेंप्लेट गैलरी के लिए नीतियां

Google Docs में ऐसी गैलरी हो सकती हैं जिसमें तीसरे पक्ष का कॉन्टेंट ("कॉन्टेंट गैलरी") हो. कॉन्टेंट गैलरी में, टेंप्लेट गैलरी और इस तरह की कोई भी गैलरी हो सकती है जिसे Google ने अपने विवेक से आपके लिए चुना हो. इन गैलरी की कोई तय संख्या नहीं होती.
कॉन्टेंट गैलरी ("गैलरी कॉन्टेंट") में टेंप्लेट जैसी जानकारी या कॉन्टेंट, Google या तीसरे पक्षों के बनाए गए होते हैं. आपके और गैलरी कॉन्टेंट क्रिएटर के बीच, सभी बौद्धिक संपत्ति या मालिकाना अधिकार उसे बनाने वालों के पास रहते हैं.
गैलरी कॉन्टेंट: (a) सिर्फ़ सुझाव के तौर पर काम करने के लिए है और (b) इसे पेशेवर सलाह या खास आधिकारिक जानकारी या निर्देश के विकल्प के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए.
Google यह वादा नहीं करता कि गैलरी कॉन्टेंट आपके मकसद के लिए कारगर होगा या इसमें वायरस, बग या दूसरी खामियां मौजूद नहीं हैं. गैलरी कॉन्टेंट "जैसा है" वैसा ही और किसी भी तरह की वारंटी के बिना उपलब्ध कराया जाता है. गैलरी कॉन्टेंट का इस्तेमाल आप खुद के जोखिम पर करते हैं. Google और इसके सप्लायर, साफ़ तौर पर गैलरी कॉन्टेंट से जुड़ी कोई वारंटी, गारंटी, और शर्तें नहीं मुहैया कराते हैं. लागू कानून के तहत अनुमति की सीमा तक, Google शामिल वारंटी और कारोबार के काबिल होने की शर्तों, किसी खास मकसद के लिए दुरुस्ती, कारगर होने का दावा, हक, और गैर-उल्लंघन को शामिल नहीं करता.
अगर आप कॉन्टेंट गैलरी का हिस्सा बनने के लिए कॉन्टेंट सबमिट करने का विकल्प चुनते हैं, तो आप Google और उससे जुड़ी हुई कंपनियों को होस्ट करने, लिंक करने, और अपने गैलरी सबमिशन को किसी दूसरे तरीके से Google Docs में शामिल करने के निर्देश और अनुमति देते हैं. साथ ही, आप नीचे दी गई जानकारी के तहत, गैलरी सबमिशन में अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए, Google और उसके असली उपयोगकर्ताओं को, दुनिया भर में लागू होने वाला बिना रॉयल्टी वाला लाइसेंस देते हैं, जो सबके लिए उपलब्ध है:
  • गैलरी सबमिशन को फिर से बनाना;
  • पहले से मौजूद गैलरी सबमिशन की रचना पर आधारित काम करना और उन्हें फिर से तैयार करना;
  • गैलरी सबमिशन को सार्वजनिक रूप से दिखाना और उसकी कॉपी उपलब्ध कराना;
  • पहले से मौजूद गैलरी सबमिशन की रचना पर आधारित काम सार्वजनिक रूप से दिखाना और उनकी कॉपी उपलब्ध कराना.

आप सहमति देते हैं कि Google के असली उपयोगकर्ताओं के लिए आपका लाइसेंस हमेशा के लिए उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा, शक दूर करने के लिए Google के पास यह अधिकार होता है और आप Google को यह अधिकार देते हैं कि आपने Google Docs से जो गैलरी सबमिशन सबमिट किया है उसे Google, ऑफ़लाइन बांट सकता है. साथ ही, उस गैलरी सबमिशन को Google की तरफ़ से दी जाने वाली किसी भी सेवा में इस्तेमाल किया जा सकता है. आप किसी भी समय Google Docs कॉन्टेंट गैलरी के ज़रिए बांटे जा रहे गैलरी सबमिशन को रोकने का अधिकार रखते हैं. बशर्ते, इन सेवा की शर्तों के तहत, इस तरह का कोई भी चुनाव Google के असली उपयोगकर्ताओं को दिए गए लाइसेंस वापस न लेने दे. Google Docs की कॉन्टेंट गैलरी से गैलरी सबमिशन बांटा जाना रोकने के लिए, आपको इसमें दिए हटाने के फ़ंक्शन का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद, उचित समय के अंदर गैलरी सबमिशन हट जाएगा.

आप इस बात का प्रतिनिधित्व करते हैं और वारंटी देते हैं कि (a) Google Docs से सबमिट किए जाने वाले सभी गैलरी सबमिशन उपलब्ध कराने के लिए आपके पास ज़रूरी कानूनी अधिकार हैं या आपने अधिकार हासिल कर लिए हैं. साथ ही, Google के असली उपयोगकर्ताओं के लिए गैलरी सबमिशन उपलब्ध रहने तक ये अधिकार आपके पास कायम रहेंगे; और (b) Google Docs से सबमिट किए जाने वाले सभी गैलरी सबमिशन, बताई गई कार्यक्रम नीतियों का पालन करते हैं.

आप जो भी गैलरी सबमिशन, Google Docs से सबमिट करते हैं उन पर Google किसी मालिकाना हक का दावा नहीं करता है. आपके पास सभी बौद्धिक संपत्ति के अधिकारों सहित कॉपीराइट और ऐसे दूसरे सभी अधिकार बने रहते हैं जो गैलरी सबमिशन में आपके पास पहले से हैं. आप सहमति देते हैं कि उन अधिकारों की सुरक्षा और उन्हें लागू करने के लिए आप ज़िम्मेदार हैं और आपकी ओर से ऐसा करने के लिए Google की कोई जवाबदेही नहीं है.

आप सहमति देते हैं कि जो भी गैलरी सबमिशन आपने सबमिट किया है उसके लिए आप ही पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं. Google आपके या किसी अन्य तीसरे पक्ष के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा. Google इस बात के लिए किसी भी तरह से ज़िम्मेदार नहीं है कि आपके गैलरी सबमिशन का ऐक्सेस रखने वाले Google के असली उपयोगकर्ता, इसका सही इस्तेमाल करते हैं या नहीं.

Google अपने विवेक के आधार पर, किसी भी या सभी गैलरी सबमिशन को हटा सकता है.

Google आपके टेंप्लेट सबमिशन का इस्तेमाल कैसे कर सकता है

अगर आप कॉन्टेंट गैलरी का हिस्सा बनने के लिए कॉन्टेंट सबमिट करने का विकल्प चुनते हैं, तो आप Google और उससे जुड़ी हुई कंपनियों को होस्ट करने, लिंक करने, और अपने गैलरी सबमिशन को किसी दूसरे तरीके से Google Docs में शामिल करने के निर्देश और अनुमति देते हैं. साथ ही, आप नीचे दी गई जानकारी के तहत, गैलरी सबमिशन में अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए, Google और उसके असली उपयोगकर्ताओं को दुनिया भर में लागू होने वाला, बिना रॉयल्टी वाला लाइसेंस देते हैं, जो सबके लिए उपलब्ध है:

  • गैलरी सबमिशन को फिर से बनाना;
  • पहले से मौजूद गैलरी सबमिशन की रचना पर आधारित काम करना और उन्हें फिर से तैयार करना;
  • गैलरी सबमिशन को सार्वजनिक रूप से दिखाना और उसकी कॉपी उपलब्ध कराना;
  • पहले से मौजूद गैलरी सबमिशन की रचना पर आधारित काम सार्वजनिक रूप से दिखाना और उनकी कॉपी उपलब्ध कराना.

आप सहमति देते हैं कि Google के असली उपयोगकर्ताओं के लिए आपका लाइसेंस हमेशा के लिए उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा, शक दूर करने के लिए Google के पास यह अधिकार होता है और आप Google को यह अधिकार देते हैं कि आपने Google Docs से जो गैलरी सबमिशन सबमिट किया है उसे Google, ऑफ़लाइन बांट सकता है. साथ ही, उस गैलरी सबमिशन को Google की तरफ़ से दी जाने वाली किसी भी सेवा में इस्तेमाल किया जा सकता है. आप किसी भी समय Google Docs कॉन्टेंट गैलरी के ज़रिए बांटे जा रहे गैलरी सबमिशन को रोकने का अधिकार रखते हैं. बशर्ते, इन सेवा की शर्तों के तहत, इस तरह का कोई भी चुनाव Google के असली उपयोगकर्ताओं को दिए गए लाइसेंस वापस न लेने दे. Google Docs की कॉन्टेंट गैलरी से गैलरी सबमिशन बांटा जाना रोकने के लिए, आपको इसमें दिए हटाने के फ़ंक्शन का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद, उचित समय के अंदर गैलरी सबमिशन हट जाएगा.

आप इस बात का प्रतिनिधित्व करते हैं और वारंटी देते हैं कि (a) Google Docs से सबमिट किए जाने वाले सभी गैलरी सबमिशन उपलब्ध कराने के लिए आपके पास ज़रूरी कानूनी अधिकार हैं या आपने अधिकार हासिल कर लिए हैं. साथ ही, Google के असली उपयोगकर्ताओं के लिए गैलरी सबमिशन उपलब्ध रहने तक ये अधिकार आपके पास कायम रहेंगे; और (b) Google Docs से सबमिट किए जाने वाले सभी गैलरी सबमिशन, बताई गई कार्यक्रम नीतियों का पालन करते हैं.

आप जो भी गैलरी सबमिशन, Google Docs से सबमिट करते हैं उन पर Google किसी मालिकाना हक का दावा नहीं करता है. आपके पास सभी बौद्धिक संपत्ति के अधिकारों सहित कॉपीराइट और ऐसे दूसरे सभी अधिकार बने रहते हैं जो गैलरी सबमिशन में आपके पास पहले से हैं. आप सहमति देते हैं कि उन अधिकारों की सुरक्षा और उन्हें लागू करने के लिए आप ज़िम्मेदार हैं और आपकी ओर से ऐसा करने के लिए Google की कोई जवाबदेही नहीं है.

आप सहमति देते हैं कि जो भी गैलरी सबमिशन आपने सबमिट किया है उसके लिए आप ही पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं. Google आपके या किसी अन्य तीसरे पक्ष के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा. Google इस बात के लिए किसी भी तरह से ज़िम्मेदार नहीं है कि आपके गैलरी सबमिशन का ऐक्सेस रखने वाले Google के असली उपयोगकर्ता, इसका सही इस्तेमाल करते हैं या नहीं.

Google अपने विवेक के आधार पर, किसी भी या सभी गैलरी सबमिशन को हटा सकता है.

Google की सेवा की सभी शर्तें पढ़ें.

कॉपीराइट उल्लंघन
कॉपीराइट कानूनों का सम्मान करें. कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को बिना अनुमति के शेयर न करें. इसके अलावा, ऐसी साइटों के लिंक न दें, जहां से लोग कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट को बिना अनुमति के डाउनलोड कर सकें. कथित कॉपीराइट उल्लंघन की सूचनाओं का जवाब देना हमारी नीति है. कॉपीराइट सहित बौद्धिक संपत्ति के अधिकारों का बार-बार उल्लंघन करने पर खाता बंद कर दिया जाएगा. अगर आपको Google की कॉपीराइट नीतियों का उल्लंघन होता दिखे, तो कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत करें.
सामग्री वितरण 

Google Drive आपको वीडियो कॉन्टेंट को स्टोर, शेयर, और स्ट्रीम करने की सुविधा देती है. हालांकि, इसका इस्तेमाल कॉन्टेंट उपलब्ध कराने वाले नेटवर्क की तरह नहीं करना चाहिए. बड़े पैमाने पर सार्वजनिक स्ट्रीमिंग के लिए, YouTube बेहतर है. अगर हमें लगता है कि Google Drive का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर सार्वजनिक स्ट्रीमिंग के लिए किया जा रहा है, तो इसका इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी जाएगी. बार-बार उल्लंघन करने पर और भी कदम उठाए जा सकते हैं. इनके तहत, आपका खाता बंद किया जा सकता है या आपको Google Drive का इस्तेमाल करने से रोका जा सकता है.

आपकी सुविधा के लिए हमारी नीतियों का अनुवाद दिया गया है. अगर इस नीति के अनुवाद वाले वर्शन और अंग्रेज़ी वाले वर्शन में कोई अंतर दिखता है, तो इसके अंग्रेज़ी वाले वर्शन को सही माना जाएगा. 
अहम जानकारी: यह लेख Vids के बारे में है. इस प्रॉडक्ट को अभी चुनिंदा ग्राहकों के लिए ऐल्फ़ा वर्शन में उपलब्ध कराया गया है, ताकि वे इसे टेस्ट कर सकें. यह Google Workspace Labs प्रोग्राम में शामिल उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध है. इस प्रोग्राम में उपयोगकर्ता, एआई की नई सुविधाएं आज़मा सकते हैं. हालांकि, इसमें वे सिर्फ़ न्योता मिलने पर शामिल हो सकते हैं. जिन उपयोगकर्ताओं के पास Vids का ऐक्सेस है वे Workspace खाते वाले किसी भी उपयोगकर्ता को कोई वीडियो देखने, उसमें बदलाव करने, और उस पर साथ मिलकर काम करने का न्योता भेज सकते हैं. फ़िलहाल, Workspace Labs को सिर्फ़ भरोसेमंद टेस्टर के लिए और अंग्रेज़ी में उपलब्ध कराया गया है. ऐसा हो सकता है कि यह आपके देश या इलाके में उपलब्ध न हो.