कॉन्टेंट और व्यवहार से जुड़ी हमारी नीतियां यह पक्का करने में मदद करती हैं कि हमारे उपयोगकर्ताओं और पब्लिश करने वाले पार्टनरों, दोनों को अच्छा अनुभव मिले. Google News या खबरों के प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने के लिए कॉन्टेंट, लेख वाले पेजों के लिए सबसे सही तरीकों के हिसाब से होना चाहिए. कॉन्टेंट में, Google Search की सभी नीतियों या Search की सुविधाओं से जुड़ी इन नीतियों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए:
- खतरनाक कॉन्टेंट
- धोखाधड़ी वाली गतिविधियां
- उत्पीड़न से जुड़ा कॉन्टेंट
- नफ़रत फैलाने वाला कॉन्टेंट
- गुमराह करने वाला कॉन्टेंट
- मेडिकल से जुड़ा कॉन्टेंट
- आतंकवाद से जुड़ा कॉन्टेंट
- साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
- हिंसा और खून-खराबे वाला कॉन्टेंट
- अश्लील भाषा और अपशब्दों का इस्तेमाल
Google Search के लिए कॉन्टेंट की इन नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
Google News में, खास तौर पर सुविधाओं से जुड़ी ये नीतियां भी हैं:
विज्ञापन और प्रायोजित कॉन्टेंट
आपके पेजों पर मौजूद विज्ञापन और पैसे लेकर किए गए प्रमोशन वाला अन्य कॉन्टेंट, आपके कॉन्टेंट से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. हम ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति नहीं देते जिसमें उसके प्रायोजित होने की जानकारी को छिपाया गया हो या प्रायोजित कॉन्टेंट को बिना किसी भेदभाव वाले एडिटोरियल कॉन्टेंट के तौर पर गलत तरीके से पेश किया गया हो. पाठकों को स्पॉन्सरशिप की जानकारी साफ़ तौर पर दी जानी चाहिए. स्पॉन्सरशिप में मालिकाना हक या सहयोगी कंपनी (अफ़िलिएट) के हित और पैसे या सामान देकर सहयोग करना शामिल है. हालांकि, इसमें अन्य चीज़ें भी शामिल हो सकती हैं. अगर कॉन्टेंट पढ़ने या देखने वाले लोगों को साफ़ तौर पर प्रायोजक की जानकारी नहीं दी गई है, तो प्रायोजक को फ़ोकस में रखकर प्रायोजित कॉन्टेंट नहीं दिखाया जाना चाहिए.
गुमराह करने वाला कॉन्टेंट
हम ऐसे कॉन्टेंट की झलक दिखाने की अनुमति नहीं देते जिसमें गुमराह करके, ऐसी जानकारी देने का दावा किया गया हो जो कॉन्टेंट में शामिल नहीं है.
पारदर्शिता
आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोग जानना चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट का कॉन्टेंट किसने लिखा और पब्लिश किया है. साथ ही, उन पर भरोसा करना चाहते हैं. इसलिए, Google पर खबरों के स्रोतों को यह जानकारी देनी चाहिए:
- सही तारीख और बायलाइन
- लेखकों, प्रकाशन, और प्रकाशक के बारे में जानकारी
- कॉन्टेंट बनाने वाली कंपनी या नेटवर्क के बारे में जानकारी
- संपर्क जानकारी
Google News के लिए हमारी पारदर्शिता नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर हमें ऐसे कॉन्टेंट या व्यवहार की जानकारी मिलती है जो इन नीतियों का उल्लंघन करता है, तो हम उसे अपने खबरों के प्लैटफ़ॉर्म से हटा सकते हैं. अगर कोई साइट इन नीतियों का बार-बार या गंभीर रूप से उल्लंघन करती है, तो खबरों के प्लैटफ़ॉर्म पर उसके दिखने की अनुमति को रद्द किया जा सकता है.
इन नीतियों में कुछ अपवाद हो सकते हैं. ये अपवाद तब लागू होते हैं, जब कोई कॉन्टेंट, कला, शिक्षा, इतिहास या विज्ञान से जुड़ा हो या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर दिखाया गया हाे. इसके अलावा, लोगों को काेई ज़रूरी फ़ायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए कॉन्टेंट को भी छूट दी जा सकती है.
सलाह: ये नीतियां सिर्फ़ खबरों के प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद कॉन्टेंट पर लागू होती हैं. जिस कॉन्टेंट को खबरों के प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने की अनुमति नहीं है वह Search में दूसरी जगहों पर दिख सकता है. हालांकि, ऐसा तब हो सकता है, जब वह कॉन्टेंट उस प्लैटफ़ॉर्म की नीतियों के मुताबिक हो.
अपनी खबरों की साइट के ख़िलाफ़ हुए मैन्युअल ऐक्शन की जानकारी ढूंढना
अगर आपकी साइट, Google News के कॉन्टेंट की नीतियों का उल्लंघन करती है, तो उसके ख़िलाफ़ मैन्युअल ऐक्शन लिया जा सकता है. इसकी जानकारी आपको Search Console खाते में, “सुरक्षा और मैन्युअल ऐक्शन” सेक्शन में मिल सकती है.
अलग-अलग तरह के उल्लंघनों और उन्हें ठीक करने के तरीकों बारे में ज़्यादा जानें.