'Google सहायता समुदाय' को सटीक, सही, और उपयोगी चर्चा का प्लैटफ़ॉर्म बनाए रखने के लिए इन नीतियों का पालन करें. ये नियम इस फ़ोरम का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों पर लागू होते हैं.

पाबंदी वाला कॉन्टेंट

Google सहायता कम्यूनिटी का इस्तेमाल करते समय, आपको इन नीतियों का पालन करना ज़रूरी है:

  • विषय से अलग कॉन्टेंट. चर्चा के विषय और पोस्ट साफ़ तौर पर और कम से कम शब्दों में लिखे होने चाहिए. साथ ही, Google के जिस प्रॉडक्ट के लिए फ़ोरम को बनाया गया है उसकी मदद से जुड़े होने चाहिए.
  • स्पैम. किसी भी फ़ोरम पर स्पैम न भेजें. साथ ही, स्पैम वाली वेबसाइट या पेज के कॉन्टेंट के साथ कोई विषय या पोस्ट न बनाएं. इसमें, ऐसा कॉन्टेंट या यूआरएल शामिल हैं जो प्रमोशन या कारोबार के मकसद से बनाया गया हो, बार-बार दिखता हो, जो किसी विषय से जुड़ा न हो या ज़रूरत से ज़्यादा हो.
  • नग्नता और अश्लील यौन कॉन्टेंट. हम नग्नता, अश्लील यौन कॉन्टेंट या ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते हैं जो ट्रैफ़िक को पोर्नोग्राफ़ी वाली साइटों पर ले जाते हैं.
  • उत्पीड़न या हिंसक व्यवहार. हम ऐसे व्यवहार की अनुमति नहीं देते जिससे फ़ोरम में हिस्सा लेने वाले लोगों या किसी अन्य व्यक्ति का उत्पीड़न होता हो, धमकाया जाता हो या डराया जाता हो. उत्पीड़न के कई रूप हो सकते हैं. जैसे, स्टॉक करना, किसी व्यक्ति को टारगेट करके बार-बार परेशान करना, धर्म का अपमान करना, और बिना अनुमति के अश्लील कॉन्टेंट दिखाना. इसके अलावा, दिल दहलाने वाली या बेवजह की हिंसा दिखाने की अनुमति न दें.
  • नफ़रत फैलाने वाली भाषा. हम लोगों के समूहों के प्रति उनकी नस्ल, जाति या नस्ल या राष्ट्रीयता, धर्म, दिव्यांगता, लिंग, आयु, पूर्व सैनिक होने की स्थिति, सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान), लिंग की पहचान या किसी अन्य सुरक्षित ग्रुप के साथ संबद्धता के आधार पर नफ़रत फ़ैलाने को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं देते हैं.
  • झूठी पहचान बताना. हम अन्य लोगों या कंपनियों की झूठी पहचान बताने या अन्य ऐसे व्यवहार को अनुमति नहीं देते जो गुमराह करने वाला, भ्रामक या धोखाधड़ी करने के लिए होते है.
  • निजी और गोपनीय जानकारी हम लोगों की निजी और गोपनीय जानकारी, जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर, सोशल सिक्योरिटी नंबर, ड्राइविंग और अन्य लाइसेंस नंबर, पते या ऐसी किसी भी अन्य जानकारी के अनधिकृत तरीके से पब्लिश करने की अनुमति नहीं देते जो सार्वजनिक रूप से ऐक्सेस के लिए न हो. नाबालिगों के कानूनी प्रतिनिधियों की ज़रूरी सहमति के बिना उनकी इमेज या वीडियो को पोस्ट या शेयर न करें. उल्लंघन की शिकायत करें
  • कॉपीराइट. हम कॉपीराइट के कथित उल्लंघन के आरोपों वाली, साफ़ तौर पर दी गई सूचनाओं का जवाब देंगे. कानूनी सहायता पेज पर जाकर, कॉपीराइट वाले किसी भी कॉन्टेंट को फ़्लैग किया जा सकता है.
  • बच्चों के शोषण से जुड़ा कॉन्टेंट हम बच्चों का शोषण या उनके साथ बुरे बर्ताव वाला कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति नहीं देते. इसमें बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरें (कार्टून इमेज भी) और वे सभी कॉन्टेंट शामिल हैं जिनमें बच्चों को गलत ढंग से दिखाया जाता है. हम ऐसा कॉन्टेंट हटा देंगे और ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. इसमें खातों को बंद करना और संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत करना शामिल हो सकता है.
  • नुकसान पहुंचाने या धोखाधड़ी वाला कॉन्टेंट मैलवेयर, वायरस, नुकसान पहुंचाने वाले कोड, ऐसी किसी भी चीज़ को उपलब्ध न कराएं जो Google या किसी दूसरी कंपनी के नेटवर्क, सर्वर या अन्य इन्फ़्रास्ट्रक्चर के काम करने में रुकावट डाल सकती हो या उसे नुकसान पहुंचा सकती हो. अनचाहे सॉफ़्टवेयर की रोकथाम के लिए बनी नीति या किसी भी फ़िशिंग या सोशल इंजीनियरिंग वाले कॉन्टेंट का उल्लंघन करने वाले सॉफ़्टवेयर को डिस्ट्रिब्यूट न करने दें.
  • गैर-कानूनी गतिविधियां कानून का पालन करें. गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल न हों, खतरनाक और गैर-कानूनी गतिविधियों को बढ़ावा न दें या गैर-कानूनी गतिविधि को बढ़ावा न दें. इसमें ऐसा कॉन्टेंट शामिल है जो गैर-कानूनी दवाओं के प्रमोशन या बिक्री को बढ़ावा देता है. इसके अलावा, ऐसा कॉन्टेंट भी शामिल है जो हिंसक चरमपंथी समूहों के लिए भर्ती करता है या उनके लिए पैसे इकट्ठा करता है. हम ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाओं के प्रमोशन की भी अनुमति नहीं देते जिनकी बिक्री पर पाबंदी लगी होती है. जैसे, शराब, जुआ, और दवाएं.
  • उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल. आपकी फ़ोटो, डिसप्ले नेम, टैगलाइन, प्रोफ़ाइल, और उससे जुड़ी वेबसाइट और YouTube चैनल के लिंक (अगर लागू हों) इन नीतियों के मुताबिक होने चाहिए. इसके अलावा, हम ऐसी फ़ोटो, डिसप्ले नेम, टैगलाइन, बायो या ऐसे लिंक भी पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते जिनमें धर्म का अपमान, अभद्र भाषा, नस्लीय टिप्पणियां या बेमतलब के शब्द हों.

दुर्व्यवहार और परिणामों की रिपोर्ट करना

अगर आपको लगता है कि कोई विषय या पोस्ट इन नीतियों का उल्लंघन करती है, तो समीक्षा के लिए उसे फ़्लैग करने के लिए 'गलत इस्तेमाल की शिकायत करें' लिंक पर क्लिक करें. बुरे बर्ताव की शिकायत मिलने पर या समीक्षा की अन्य प्रोसेस के तहत, हम फ़ोरम में मौजूद कॉन्टेंट की समीक्षा कर सकते हैं. साथ ही, इन नीतियों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें कॉन्टेंट के ऐक्सेस पर रोक लगाना, उसे हटाना, और Google के प्रॉडक्ट के लिए किसी उपयोगकर्ता के ऐक्सेस को सीमित या बंद करना शामिल है.

ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया Google की सेवा की शर्तें पढ़ें. हम फ़ोरम को मददगार, उपयोगकर्ता के लिए आसान, और उनके अधिकार सुरक्षित रखने के लिए, इन दिशा-निर्देशों में कभी भी बदलाव कर सकते हैं. हम अपने विवेक के आधार पर, सहायता समुदायों में आपकी भागीदारी को सीमित या प्रतिबंधित कर सकते हैं.