Authorized Buyers, Campaign Manager 360, Google Ad Manager 360, Google Ad Manager, Search Ads 360, और Display & Video 360 के साथ-साथ, Google के प्रॉडक्ट की शर्तों से सहमत होने पर आपको नीचे दी गई नीतियों का पालन करना होगा. आपको पार्टनर और प्रॉडक्ट की उन खास नीतियों का भी पालन करना होगा जिन्हें Google आपके लिए उपलब्ध कराता है. ये नीतियां, Google के प्रॉडक्ट के साथ इस्तेमाल किए जाने वाले सभी प्लैटफ़ॉर्म या प्रॉपर्टी पर लागू होंगी. जैसे, वेबसाइट, ऐप्लिकेशन, ईमेल सेवाएं, कनेक्टेड टीवी और डिवाइसें, गेम कंसोल वगैरह. इन नीतियों का पालन नहीं करने पर, हम आपके खाते या कुछ खास विज्ञापनों को निलंबित और/या बंद कर सकते हैं.
कॉन्टेंट के लिए दिशा-निर्देश
Google के प्लैटफ़ॉर्म या प्रॉडक्ट का इस्तेमाल, ऐसे कॉन्टेंट के लिए नहीं किया जा सकता जो गैर-कानूनी हो, गैर-कानूनी गतिविधि को बढ़ावा देता हो या दूसरों के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन करता हो. इसमें विज्ञापन, उन्हें दिखाने वाले पेज, और उनके लैंडिंग पेज शामिल हैं. इसमें ऐसे पेज भी शामिल हैं जिनमें Google के प्लैटफ़ॉर्म या प्रॉडक्ट से मिले टैग होते हैं. इनसे जुड़ी कोई भी शिकायत मिलने पर, हम शिकायत करने वाले व्यक्ति के सामने आपकी पहचान ज़ाहिर करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं.
अगर Google के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल 13 साल से कम उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए गए कॉन्टेंट के लिए किया जा रहा है, तो आपको Google को इसकी जानकारी देनी होगी. इसके लिए, Search Console का इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर अपनी साइट, ऐप्लिकेशन या विज्ञापन दिखाने के अनुरोध को 'बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव' के तौर पर टैग किया जा सकता है.
आपको ऐसे विज्ञापन क्रिएटिव या कमाई के तरीकों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है जिनमें धोखा देने वाला कॉन्टेंट शामिल हो.
पाबंदी वाली गतिविधि
- आपको Google के डोमेन पर ऐसे काम करने की अनुमति नहीं है: कोई कुकी सेट करना, सेट की गई कुकी में बदलाव करना, उसे रोकना या मिटाना.
- आपको इंप्रेशन, व्यू, क्वेरी, क्लिक, कन्वर्ज़न, और अन्य विज्ञापन इवेंट बढ़ाने के लिए, क्लिक-फ़्रॉड जैसे गलत तरीकों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है.
- आपको पैसे देकर या असली उपयोगकर्ताओं के रूप में गलत तरह से खुद को दिखाकर इंप्रेशन, क्वेरी, कन्वर्ज़न, और/या विज्ञापन इवेंट जनरेट करने की अनुमति नहीं है.
- आपको ऐसे पेज या उनके लिंक मुहैया कराने की अनुमति नहीं है जिनमें मैलवेयर या अनचाहे सॉफ़्टवेयर के ख़िलाफ़ बनी Google की नीति का उल्लंघन करने वाले अन्य सॉफ़्टवेयर हों.
- आपको Google के विज्ञापन सिस्टम और प्रोसेस को गच्चा देने, उनमें रुकावट डालने या ऐसा करने की कोशिश करने वाली गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति नहीं है.
- आपके विज्ञापनों में किसी वेबसाइट, ऐप्लिकेशन या डिवाइस की सुविधा के यूज़र इंटरफ़ेस का सिम्युलेशन या उसकी नकल नहीं होनी चाहिए. जैसे, किसी ब्राउज़र या ऑपरेटिंग सिस्टम की सूचनाएं या चेतावनी देने वाले एलिमेंट का सिम्युलेशन या उसकी हूबहू नकल दिखाना. उपयोगकर्ता को साफ़ तौर पर यह जानकारी होनी चाहिए कि किस ऐप्लिकेशन, साइट या प्रॉपर्टी से विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं.
- किसी साइट, ऐप्लिकेशन या प्रॉपर्टी के मालिक से अनुमति लिए बिना, आपको ऐसे सिस्टम इस्तेमाल नहीं करने चाहिए जो विज्ञापन स्पेस को ओवरले करते हैं.
निजता से जुड़ी जानकारी ज़ाहिर करना
अगर आपने Google के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करके, कोई डेटा इकट्ठा, शेयर, और इस्तेमाल किया है, तो आपको इसकी जानकारी साफ़ तौर पर ज़ाहिर करनी होगी. आपको यह भी बताना होगा कि ऐसा करने के लिए आपने कौनसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया. जैसे, कुकी, वेब बीकन, आईपी पते या अन्य आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल. यह शर्त किसी भी प्लैटफ़ॉर्म या प्रॉपर्टी पर डेटा इकट्ठा, शेयर, और इस्तेमाल करने के लिए लागू होगी. जैसे, वेबसाइट, ऐप्लिकेशन, कनेक्टेड टीवी, गेम कंसोल या ईमेल सेवाएं.
Google किस तरह डेटा का इस्तेमाल करता है, इस बारे में जानकारी देने के लिए एक लिंक जोड़ा जा सकता है. यह लिंक उपयोगकर्ताओं को Google की सेवाओं का इस्तेमाल करने वाली साइटों या ऐप्लिकेशन से मिलने वाली जानकारी का इस्तेमाल कैसे होता है पेज पर ले जाएगा.
लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाना
आपको नीचे दी गई गतिविधियों या जानकारी के आधार पर, लोगों को उनकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने या उन विज्ञापनों को चुनने के लिए, Google के प्लैटफ़ॉर्म या प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. ऑडियंस डेटा, जैसे- कुकी से जुड़ी जानकारी को इकट्ठा करने या उनका इस्तेमाल करने के लिए भी ऐसा नहीं किया जा सकता:
- ऐसे उपयोगकर्ताओं की पिछली या हाल की गतिविधि जिनकी उम्र 13 साल से कम है;
- जिन साइटों या ऐप्लिकेशन को या साइटों या ऐप्लिकेशन के जिन सेगमेंट को 13 साल से छोटे बच्चों के लिए बनाया गया है उनमें उपयोगकर्ताओं की पिछली और हाल की गतिविधि;
- वयस्कों के लिए बनी, जुए से जुड़ी या सरकारी एजेंसी की साइटों या ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ताओं की पिछली या हाल की गतिविधि; या
- किसी तरह की प्रोसेसिंग या सीधे तौर पर मिली संवेदनशील जानकारी. इसमें यहां दी गई जानकारी के अलावा, अन्य जानकारी भी शामिल हो सकती है:
- किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य या चिकित्सा इतिहास के बारे में, स्वास्थ्य से जुड़ी साइटों या ऐप्लिकेशन से ली गई जानकारी,
- किसी व्यक्ति की खराब वित्तीय स्थिति या उसकी वित्तीय स्थिति के बारे में अतिरिक्त जानकारी. जैसे, किसी उपयोगकर्ता की कम क्रेडिट रेटिंग या उस पर ज़्यादा क़र्ज़ होने की जानकारी,
- नस्लीय या जातीय पहचान की जानकारी इकट्ठा करने वाली साइटों या ऐप्लिकेशन से लिए गए आंकड़े,
- धार्मिक आस्था या इसी तरह की अन्य आस्था से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने वाली साइटों या ऐप्लिकेशन से लिए गए आंकड़े,
- अपराध या किसी तरह के कथित अपराध की जानकारी. जैसे, उपयोगकर्ता के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी,
- राजनैतिक जुड़ाव से संबंधित कोई जानकारी, जिससे उपयोगकर्ता की राजनैतिक राय या राजनैतिक विचारधारा का पता चलता हो,
- ट्रेड यूनियन की सदस्यता से जुड़ी जानकारी. जैसे, किसी उपयोगकर्ता का किसी ट्रेड यूनियन की साइट या ऐप्लिकेशन पर जाना या
- किसी साइट पर विज़िट करने से, उपयोगकर्ता के यौन व्यवहार या रुझान, जैसे सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) के बारे में मिली जानकारी.
अमेरिका और कनाडा में, प्रॉडक्ट या सेवाओं की यहां दी गई कैटगरी के लिए ऑडियंस को उनके लिंग, उम्र, पिन कोड, वैवाहिक स्थिति, माता-पिता/अभिभावक हैं या नहीं जैसी जानकारी के आधार पर टारगेट नहीं किया जा सकता:
- मकान, जैसे कि बिक्री या किराये के लिए मकान की लिस्टिंग और रीयल एस्टेट सेवाओं से जुड़े विज्ञापन.
- रोज़गार, जैसे कि नौकरी के विज्ञापन, नौकरी दिलाने से जुड़ी साइटें, और नौकरी के विज्ञापन वाली साइटें. अमेरिका में सरकार से अधिकार पाने वाली चुनिंदा विज्ञापन कंपनियों को कुछ खास परिस्थितियों में, रोज़गार के विज्ञापन दिखाने के लिए सीमित ऑडियंस को टारगेट करने की अनुमति मिली हुई है. अगर टारगेटिंग, अमेरिका के कानून के तहत किसी सरकारी नौकरी के लिए तय की गई ज़रूरी योग्यता पर आधारित है, तो अमेरिका में सरकारी विज्ञापन देने वाले ये लोग या कंपनियां, सीमित ऑडियंस को टारगेट कर सकती हैं.
- क्रेडिट से जुड़े ऑफ़र, बैंकिंग प्रॉडक्ट और सेवाओं या किसी फ़ाइनेंशियल प्लानिंग और मैनेजमेंट से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन. उदाहरण: क्रेडिट कार्ड और क़र्ज़, बैंकिंग और खातों की जांच, क़र्ज़ के मामले निपटाने से जुड़े प्रॉडक्ट.
अगर लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, Google के प्रॉडक्ट इस्तेमाल किए जाते हैं, तो:
- आपके पास, कुकी की सूचियों जैसे ऑडियंस डेटा को इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी अधिकार होने चाहिए.
- विज्ञापन देने वालों को विज्ञापनों में सूचनाएं जोड़कर, साफ़ तौर पर बताना होगा कि विज्ञापन दिलचस्पी के हिसाब से दिखाए जा रहे हैं (उदाहरण. "Ad Choices" आइकॉन का इस्तेमाल करके); और
- सभी पक्षों को लागू होने वाले इंटरनेट विज्ञापन उद्योग से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. इनमें ऑनलाइन व्यवहार के आधार पर दिखने वाले विज्ञापन के लिए, Digital Advertising Alliance के खुद पर नियम लागू करने वाले सिद्धांत या IAB यूरोप का ईयू फ़्रेमवर्क शामिल है.
ध्यान दें कि अगर उपयोगकर्ता ने अपने Google खाते में साइन इन किया हुआ है और पार्टनर विज्ञापनों के लिए लोगों की दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सेटिंग बंद है या उस खाते पर लोगों की दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है, तो Google, उपयोगकर्ता की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन नहीं दिखाएगा. हालांकि, इससे कोई असर नहीं पड़ता कि आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ता के पास क्या विकल्प उपलब्ध है.
उपयोगकर्ताओं और उपयोगकर्ता की सहमति की पहचान करना
आपको Google को कोई भी ऐसी जानकारी नहीं भेजनी चाहिए जिसे Google, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी समझे या इस तरह की जानकारी के तौर पर इस्तेमाल करे.
Google के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल, उपयोगकर्ताओं की पहचान से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने के लिए नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी को पहले इकट्ठा की गई ऐसी जानकारी के साथ मर्ज करने के लिए भी Google के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जो व्यक्तिगत पहचान ज़ाहिर करने वाली हो. ऐसा करने से पहले, उपयोगकर्ता को इसके बारे में सूचना देनी होगी, क्योंकि इसके लिए उपयोगकर्ता की सहमति, यानी कि उन्हें ऑप्ट-इन करना ज़रूरी है. उपयोगकर्ताओं की सहमति के बावजूद, आपको उस डेटा को अलग नहीं करना चाहिए जिसे Google इकट्ठा करके एक साथ दिखाता है.
अगर आपको, Google प्लैटफ़ॉर्म के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने पर Google से, जापानी उपयोगकर्ताओं की ऐसी निजी जानकारी मिलती जिसकी पहचान व्यक्तिगत तौर पर नहीं की जा सकती है, तो आपके लिए यह ज़रूरी है कि आप वह जानकारी, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी के साथ मर्ज न करें. अगर मर्ज करना ही हो, तो यह पक्का कर लें कि आपने इस तरह की डेटा प्रोसेसिंग के लिए, सभी कानूनी ज़रूरतों के मुताबिक उपयोगकर्ता से सहमति ली हो. साथ ही, उपयोगकर्ता ने आपको Google के 'समस्या हल करने वाले टूल' के ज़रिए, Google को इस प्रोसेस के बारे में पूरी और सटीक जानकारी दी हो.
आपको ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति का पालन करना होगा.
जगह की जानकारी का डेटा
अगर Google के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करके ऐसी जानकारी इकट्ठा, प्रोसेस या ज़ाहिर की जाती है जिससे असली उपयोगकर्ता की सटीक जगह पता लगाई जा सके, जैसे कि जीपीएस, वाई-फ़ाई या सेल टावर का डेटा, तो:
- आपको असली उपयोगकर्ताओं से साफ़ तौर पर सहमति लेनी होगी, यानी कि उन्हें ऑप्ट-इन करने के लिए कहना होगा;
- लागू होने वाली सभी निजता नीतियों में बताना होगा कि ऐसी जानकारी को इकट्ठा, प्रोसेस या ज़ाहिर किया जा रहा है; और
- आपको Google को ऐसी जानकारी सिर्फ़ एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए गए तरीके या एन्क्रिप्ट किए गए चैनल से भेजनी होगी.
अपलोड किए गए डेटा से जुड़ी सुविधाओं के इस्तेमाल की शर्तें
Google के प्लैटफ़ॉर्म या प्रॉडक्ट में, डेटा अपलोड करने या डेटा से जुड़ी कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए आपके विज्ञापन खाते में इन बातों का होना ज़रूरी है:
- नीति के पालन का अच्छा रिकॉर्ड
- पेमेंट का अच्छा इतिहास
- Google Ads और/या Display & Video 360 के कम से कम 90 दिनों का इतिहास
- Google Ads और/या Display & Video 360 पर किया गया कुल खर्च, 50,000 डॉलर से ज़्यादा होना चाहिए. विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों के खाते, डॉलर के बजाय दूसरी मुद्राओं में मैनेज होते हैं, उनकी खर्च की गई रकम को उस मुद्रा में हर महीने के औसत कन्वर्ज़न रेट के हिसाब से डॉलर में बदला जाएगा.
यह नीति इन सुविधाओं पर लागू होती है:
- डेटा मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (डीएमपी) का इस्तेमाल करके, इंपोर्ट किए गए ऑडियंस सेगमेंट
- डेटा देने वाली तीसरे पक्ष की कंपनी से मिले ऑडियंस सेगमेंट
- कस्टमर मैच (सिर्फ़ TrueView) का इस्तेमाल करके अपलोड किए गए ऑडियंस सेगमेंट
- Display & Video 360 पर सीधे तौर पर अपलोड किए गए ऑडियंस सेगमेंट (जैसे, डिवाइस आईडी के आधार पर किए गए अपलोड)
- Display & Video 360 टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) के लिए दी गई सूचियों (Campaign Manager 360 से अपलोड की गई) का इस्तेमाल
विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के अपलोड किए गए डेटा के बारे में ज़्यादा जानें.
पिछली बार अपडेट किए जाने की तारीख: 16 फ़रवरी, 2025.