Google Groups, आपको सामुदायिक बातचीत के बेहतर अनुभव के लिए ऑनलाइन फ़ोरम और ईमेल-आधारित ग्रुप बनाने और उनमें हिस्सा लेने देता है. Google Groups की मदद से, खुद की एक जगह बनाई जा सकती है. यहां पर लोगों से बात की जा सकती है और मिलकर काम किया जा सकता है. साथ ही, मीटिंग और इवेंट आयोजित किए जा सकते हैं. इसके अलावा, एक जैसी पसंद वाले लोगों को ढूंढा भी जा सकता है. अपने उपयोगकर्ताओं के अनुभव को सकारात्मक बनाए रखने में, हमारी नीतियां ज़रूरी भूमिका निभाती हैं. हमारे प्रॉडक्ट और सेवाओं ("सेवाएं") का इस्तेमाल करते समय, कृपया इन नीतियों का पालन करें. संभावित नीति उल्लंघन की सूचना मिलने पर, हम समीक्षा और कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें, अपनी सेवाओं के लिए उपयोगकर्ता के ऐक्सेस को सीमित करना या खत्म करना शामिल है.
सामग्री की सीमाएं
हमारी कॉन्टेंट की नीतियां, आपके यानी उपयोगकर्ताओं के लिए सकारात्मक अनुभव बनाए रखने में ज़रूरी भूमिका निभाती हैं. कृपया इन दिशा-निर्देशों का ध्यान रखें. समय-समय पर, हम अपनी कॉन्टेंट नीतियां बदल सकते हैं. इसलिए, समय-समय पर इसको पढ़ते रहें. साथ ही, कृपया ध्यान दें कि नीचे दी गई नीतियों को लागू करते समय, हम कला, शिक्षा, डॉक्यूमेंटरी या विज्ञान से जुड़े कारणों के आधार पर अपवाद कर सकते हैं. इसके अलावा, ऐसा भी हो सकता है कि उस सामग्री के बने रहने से लोगों को होने वाले ज़रूरी फ़ायदों को देखते हुए, इन नीतियों के तहत कोई कार्रवाई न करें.
वयस्कों के लिए कॉन्टेंट: Google Groups में आप वयस्कों के लिए कॉन्टेंट दिखा सकते हैं. इनमें नग्नता और सेक्शुअल ऐक्ट वाले इमेज या वीडियो शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर, अपने ग्रुप को 'वयस्क' के तौर पर मार्क करना होगा. हमारी वयस्कों के लिए कॉन्टेंट की नीति के कुछ अपवाद हैं:
- वयस्कों के लिए कॉन्टेंट के ज़रिए पैसे कमाने के लिए, Groups का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. उदाहरण के लिए, अपनी पोस्ट में पैसे कमाने के लिए व्यावसायिक अश्लील वेबसाइटों का लिंक न डालें.
- हम बिना सहमति वाली या गैरकानूनी सेक्शुअल कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते हैं. हम बिना सहमति वाली या गैरकानूनी यौन सामग्री की अनुमति नहीं देते हैं. इनमें रेप, व्यभिचार, वहशीपन, शवों के साथ यौन संबंध बनाने वाली या इनको प्रोत्साहित करने वाली इमेज, वीडियो या लेख सामग्री शामिल हैं.
- संबंधित व्यक्ति की सहमति के बिना, निजी नग्न, अश्लील या गैर-अश्लील अंतरंग और यौन इमेज या वीडियो न तो पोस्ट करें और न ही बाँटे. अगर किसी व्यक्ति ने आपकी निजी नग्न, अश्लील या गैर-अश्लील अंतरंग और यौन इमेज या वीडियो पोस्ट की है, तो कृपया यहां हमसे उसकी शिकायत करें.
बच्चों की सुरक्षा: बच्चों का शोषण करने वाली सामग्री को हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते हैं. इसके कुछ उदाहरण यहां हैं:
- बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली सामग्री: बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाला कॉन्टेंट प्रकाशित करते या बांटते पाए जाने पर, हम उपयोगकर्ता के खाते को बंद कर देंगे. हम कानून के एनफ़ोर्समेंट के लिए उस उपयोगकर्ता की शिकायत भी करेंगे.
- बच्चों का शोषण: हम बच्चों के प्रति यौन आकर्षण को प्रोत्साहित या बढ़ावा देने वाली सामग्री की इजाज़त नहीं देते हैं. उदाहरण के लिए, ऐसे ग्रुप ना बनाएं या बच्चों की इमेज की गैलरी वाले मैसेज पोस्ट ना करें, जहां इमेज के साथ इमेज का संग्रह या लेख, यौन रूप से अश्लील है.
नफ़रत फैलाने वाली भाषा: हम चाहते हैं कि आप किसी भी मुद्दे पर अपनी राय ज़ाहिर करने के लिए Google Groups का इस्तेमाल करें, चाहे वो विवादास्पद ही क्यों न हो. लेकिन, नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. नफ़रत फैलाने वाली भाषा से हमारा मतलब ऐसे कॉन्टेंट से है जो नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, विकलांगता, लिंग, उम्र, पूर्व सैनिकों या यौन रुझान/लैंगिक पहचान के आधार पर किसी ग्रुप के प्रति नफ़रत या हिंसा को बढ़ावा देती है. उदाहरण के लिए, ऐसी पोस्ट न लिखें कि एक्स नस्ल के सदस्य अपराधी हैं या जिसमें किसी खास धर्म के अनुयायियों के खिलाफ़ हिंसा की वकालत की गई हो.
असभ्य सामग्री: सिर्फ़ चौंकाने के लिए या वीभत्स प्रभाव के लिए कोई सामग्री पोस्ट न करें. उदाहरण के लिए, गोली लगने से हुए घावों या दुर्घटना वाले जगह की क्लोज़-अप इमेज, बिना किसी अतिरिक्त ब्यौरे या जानकारी के न डालें. ऐसा करना नीति के ख़िलाफ़ है.
हिंसा: अपने ग्रुप या मैसेज में दूसरे लोगों को धमकी न दें. उदाहरण के लिए, किसी व्यक्ति या खास समुदाय के लोगों को जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्ट न करें. साथ ही, अपने पाठकों को किसी व्यक्ति या खास समुदाय के ख़िलाफ़ हिंसक कार्रवाई करने के लिए उकसाने वाला कॉन्टेंट पोस्ट न करें.
हिंसा में शामिल संगठन और हिंसक गतिविधियां: हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों को और हिंसक गतिविधियों के प्रचार के लिए, इस प्रॉडक्ट के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है. ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जो इन संगठनों की गतिविधियों को बढ़ावा देता हो या इनका प्रचार करता हो. जैसे: लोगों की भर्ती करना, ऑनलाइन या ऑफ़लाइन तरीके से साथ मिलकर कोई काम करना, मैन्युअल या ऐसे कॉन्टेंट शेयर करना जिसकी वजह से किसी को नुकसान पहुंच सकता है, हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों की विचारधारा का प्रचार करना, आतंकी गतिविधियों का प्रचार करना, हिंसा को बढ़ावा देना या हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों के हमलों का समर्थन करना. इस तरह का कॉन्टेंट होने पर, हम उपयोगकर्ताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई भी कर सकते हैं. हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति दी जा सकती है जिसका इस्तेमाल शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के लिए किया गया हो. हालांकि, ऐसे मामले में इतनी जानकारी ज़रूर दी जानी चाहिए जिससे लोग समझ सकें कि किस बारे में बात हो रही है.
उत्पीड़न: दूसरे लोगों का न तो उत्पीड़न करें या ना ही उन्हें धमकाएं. उत्पीड़ित करने या धमकाने के लिए Google Groups का इस्तेमाल करने वाले किसी भी व्यक्ति की आपत्तिजनक सामग्री को निकाला जा सकता है. साथ ही, उसे साइट से हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है. कई जगहों पर ऑनलाइन उत्पीड़न गैर-कानूनी भी है. इसके गंभीर ऑफ़लाइन नतीजे हो सकते हैं.
कॉपीराइट: कॉपीराइट उल्लंघन की कथित सूचनाओं का साफ़ तौर पर जवाब देना हमारी नीति है. कॉपीराइट से जुड़े हमारे प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, यहांं जाएं. साथ ही, ऐसी साइट के लिंक न दें जहां आपके पाठक, दूसरे लोगों की सामग्री को बिना इजाज़त डाउनलोड कर सकें.
व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारी: किसी दूसरे व्यक्ति की निजी और गोपनीय जानकारी प्रकाशित करना ठीक नहीं है. उदाहरण के लिए, किसी दूसरे व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड नंबर, सोशल सिक्योरिटी नंबर, सूची में शामिल नहीं किए गए फ़ोन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पोस्ट न करें. इसके अलावा, कृपया ध्यान रखें कि ज़्यादातर मामलों में, वैसी जानकारी जो पहले से ही इंटरनेट पर या सार्वजनिक रिकॉर्ड में उपलब्ध है, उसे हमारी नीतियों के तहत निजी या गोपनीय नहीं माना जाता है.
किसी की पहचान चुराना और अपनी पहचान को गलत तरीके से पेश करना: किसी व्यक्ति या संगठन की पहचान न चुराएं. साथ ही, खुद को गलत तरीके से पेश न करें. इसमें खुद को किसी ऐसे व्यक्ति या संगठन के तौर पर पेश करना शामिल है जो आप नहीं हैं. ऐसा करने का मकसद किसी उपयोगकर्ता या साइट की पहचान, योग्यता, मालिकाना हक, मकसद, उत्पादों, सेवाओं या कारोबार के बारे में गलत जानकारी देना हो सकता है. इसके अलावा, इसमें किसी दूसरे व्यक्ति या संगठन से जुड़े होने या उनकी पुष्टि होने का झूठा दावा करना भी शामिल है. इसमें ऐसी सामग्री या खाते भी शामिल हैं जो अपने मालिकाना हक या मुख्य मकसद को गलत तरीके से पेश कर रहे हों या छिपा रहे हों. इसमें, अपने मूल देश की पहचान या अपने बारे में ज़रूरी जानकारी को गलत तरीके से पेश करते हुए या जान-बूझकर छिपाते हुए, किसी दूसरे देश की राजनीति, वहां के सामाजिक मुद्दों या सार्वजनिक विषयों से जुड़े कॉन्टेंट को वहां के उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाना शामिल है. हम पैरोडी या व्यंग्य वाले कॉन्टेंट प्रकाशित करने या बदले हुए नाम/उपनाम का इस्तेमाल करने से मना नहीं कर रहे हैं. बस, ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने से बचें जो उपयोगकर्ताओं को आपकी असली पहचान के बारे में गुमराह कर सकता हो.
गुमराह करने वाली सामग्री: ऐसी सामग्री शेयर न करें जो उपयोगकर्ता को धोखे में रखे, गुमराह करे या उन्हें उलझन में डाले. इसमें ये शामिल हैं:
नागरिक और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बारे में गलत जानकारी देने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जो पूरी तरह से गलत है और जिससे नागरिक या लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में लोगों की भागीदारी या विश्वास कम हो सकता है. इसमें चुनावों में मतदान के तरीके, उम्र/जन्मस्थान के आधार पर राजनैतिक उम्मीदवारी की ज़रूरी शर्तें, और चुनाव के नतीजे शामिल हैं. इसके अलावा, जनगणना में लोगों की भागीदारी से जुड़ी वह जानकारी भी शामिल है जो सरकारी रिकॉर्ड से मेल न खाती हो. इसमें किसी राजनैतिक व्यक्ति या सरकारी अधिकारी के बारे में किए गए गलत दावे भी शामिल हैं. उदाहरण के लिए, उनकी मृत्यु होना, दुर्घटना में घायल होना या अचानक किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होना.
नुकसान पहुंचाने वाली मनगढ़ंत कहानियों से जुड़ा गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जो यह भरोसा दिलाता हो या ऐसी विचारधारा का प्रचार करता हो कि कुछ लोग या ग्रुप, लगातार ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं जो बड़े स्तर पर लोगों को नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसा कॉन्टेंट जिसका कोई सबूत मौजूद न हो और जिसकी वजह से हिंसा होती हो या भड़कती हो.
स्वास्थ्य या चिकित्सा के बारे में गुमराह करने वाली जानकारी से जुड़ा कॉन्टेंट: स्वास्थ्य या चिकित्सा के बारे में गलत जानकारी देने वाला ऐसा कॉन्टेंट जो लोगों को ऐसे कामों में शामिल होने के लिए उकसाता है या बढ़ावा देता है जिनसे उन्हें या अन्य लोगों को गंभीर शारीरिक या भावनात्मक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
गुमराह करने वाला कॉन्टेंट: वह मीडिया जिसमें तकनीकी तौर पर फेरबदल किया गया हो या ऐसा बदलाव किया गया हो जो उपयोगकर्ताओं को गुमराह करता हो. इसकी वजह से गंभीर नुकसान का खतरा पैदा हो सकता है.
शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मामले में गुमराह करने वाली सामग्री इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा सकती है. ऐसे मामलों में, कृपया इतनी जानकारी ज़रूर दें जिससे लोगों को यह समझने में मदद मिले कि किस बारे में बात हो रही है. कुछ मामलों में संदर्भ के तौर पर दी जाने वाली जानकारी काफ़ी नहीं होती. ऐसे में, सामग्री को हमारे प्लैटफ़ॉर्म से हटा दिया जाएगा.
गैरकानूनी गतिविधियां: Groups का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़ने या खतरनाक और गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए न करें. उदाहरण के लिए, ऐसी पोस्ट न लिखें जिसमें लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हो. किसी खास नियम-कानून के तहत बेचे जाने वाली या गैरकानूनी दवाओं को बेचने या प्रोत्साहित करने के लिए भी Groups का इस्तेमाल न करें. इस नियम को न मानने पर हम आपकी सामग्री मिटा सकते हैं. इसके अलावा, बच्चों के यौन शोषण जैसे गंभीर मामलों में, आपकी शिकायत संबंधित अधिकारी या संस्था से की जाएगी.
स्पैम: Groups में कई तरह के स्पैम होते हैं. इनमें से कोई भी होने पर, आपके खाते या ग्रुप को मिटाया जा सकता है. कुछ उदाहरणों में, अपनी साइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए ग्रुप बनाना या साइट को खोज सूचियों में ऊपर ले जाना शामिल है. साथ ही, दूसरे लोगों के मैसेज पर सिर्फ़ अपनी साइट या प्रॉडक्ट का प्रचार करने के लिए जवाब पोस्ट करना और कमाई करने के लिए या दूसरे निजी फ़ायदों के लिए दूसरे सोर्स की मौजूदा सामग्री को स्क्रैप करना भी शामिल है.
मैलवेयर और वायरस: ऐसे ग्रुप न बनाएं जो वायरस फ़ैलाएं, पॉप-अप दिखाएं, पाठक की इजाज़त के बिना सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने की कोशिश करें या किसी तरह के नुकसान पहुंचाने वाले कोड से पाठकों को प्रभावित करें. Google Groups पर इसकी सख्त मनाही है.
कानून के तहत आने वाले सामान और सेवाएं: Google Groups का इस्तेमाल शराब, जुआ, दवाओं और अस्वीकृत पूरक वस्तुओं, तंबाकू, आतिशबाज़ी, हथियारों या स्वास्थ्य/चिकित्सा उपकरणों जैसी कानून के तहत आने वाले सामान और सेवाओं की बिक्री करने या बिक्री की सुविधा देने के लिए न करें. हालांकि, ऐसी वस्तुओं और सेवाओं के बारे में बात की जा सकती है.
Google Groups की सामग्री नीति का उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट)
अगर आपको कोई ग्रुप या मैसेज मिलता है जिसके लिए आपको लगता है कि वह हमारी सामग्री नीतियों का उल्लंघन करता है, हमसे इसकी शिकायत करने के लिए, कृपया 'बुरे बर्ताव की शिकायत करें' विकल्प का इस्तेमाल करें. रिपोर्ट करने की ज़्यादा जानकारी यहांं मिल सकती है.
हमारी टीम, नीति उल्लंघन के लिए इन संकेतों की समीक्षा करती है. अगर सामग्री हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं करती है, तो हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. अगर हम पाते हैं कि कॉन्टेंट हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है, तो उल्लंघन की गंभीरता के आधार पर हम इनमें में से एक या ज़्यादा कार्रवाइयां करते हैं:
- आपत्तिजनक सामग्री मिटा दी जाती है
- लेखक/लेखिका के लिए, उसके Google खाते का ऐक्सेस बंद किया जाता है
- उपयोगकर्ता की शिकायत कानूनी एजेंसियों से की जाती है