Local Guides प्रोग्राम के लिए साइन अप करने का मतलब है कि आप नीचे दी गई शर्तों से सहमत हैं: (1) Google की सेवा की शर्तें ("हर जगह लागू होने वाली शर्तें") और (2) नीचे दिए गए अतिरिक्त नियम और शर्तें ("अतिरिक्त शर्तें"). आपको ये दोनों दस्तावेज़ पढ़ने चाहिए, क्योंकि ये दोनों मिलकर आपके और Google LLC के बीच, Local Guides प्रोग्राम (“प्रोग्राम”) में लोकल गाइड के तौर पर आपकी भागीदारी का कानूनी समझौता बनाते हैं. साथ ही, आपको Google के प्रॉडक्ट और सेवाएं इस्तेमाल करने के लिए, इस समझौते का पालन करना होगा. हर जगह लागू होने वाली शर्तों, आचार संहिता, और अतिरिक्त शर्तों को सामूहिक रूप से "शर्तें" बताया गया है.

लोकल गाइड कौन बन सकता है?

Local Guides प्रोग्राम में लोकल गाइड के तौर पर हिस्सा लेने के लिए, आपको ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

इस प्रोग्राम में संगठन, ब्रैंड, और कारोबार हिस्सा नहीं ले सकते. साथ ही, 18 साल से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के Google Workforce for Education खातों से भी इस प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लिया जा सकता. Local Guides प्रोग्राम की सदस्यता के साथ, पैसे लेकर दी जाने वाली सेवाओं को बंडल करने की अनुमति भी नहीं है.

लोकल गाइड के योगदान और लेवल

लोकल गाइड के तौर पर, आपका लेवल इससे तय होगा कि आपने Google को कितना लोकल कॉन्टेंट दिया है. साथ ही, आपने अपना Google खाता बनाने के बाद, Google पर अच्छी क्वालिटी का कितना कॉन्टेंट शेयर किया है. Google अपने विवेक के आधार पर, लेवल तय करने से जुड़ी शर्तों और जानकारी में बदलाव कर सकता है.

आपके कॉन्टेंट को “अच्छी क्वालिटी” का तभी माना जाता है, जब वह हमारे सहायता केंद्र में बताए गए या Google के दिशा-निर्देशों के मुताबिक हो. समय-समय पर, Google अपने विवेक के आधार पर, कार्यक्रम में आपकी सदस्यता को प्रमोट कर सकता है. उदाहरण के लिए, आपकी प्रोफ़ाइल या कॉन्टेंट पर लोकल गाइड बैज या आइकॉन जोड़ा जा सकता है. साथ ही, Google और इसके सहयोगियों/पार्टनर से जुड़े दूसरे चैनलों में आपको और आपके कॉन्टेंट को दिखाया जा सकता है. Google और इसकी सहयोगी कंपनियां या पार्टनर अपने विवेक के आधार पर, आपको कई फ़ायदे और सभी के लिए उपलब्ध होने से पहले ही कुछ सुविधाओं का ऐक्सेस दे सकते हैं. Google या इसके पार्टनर की ओर से तय की गई ज़रूरी शर्तें (जैसे कि उम्र से जुड़ी शर्तें) पूरा नहीं करने वाले व्यक्तियों को कुछ खास सुविधाएं नहीं मिलेंगी.

कुछ लोकल गाइड को Google के खास इवेंट ("इवेंट") में शामिल होने का न्योता मिल सकता है. कुछ इवेंट में, वे अपने साथ एक मेहमान (Google के निर्देशों के मुताबिक) भी ला सकते हैं. इवेंट के न्योते सिर्फ़ उन लोकल गाइड और उनके मेहमानों (अगर न्योते में उन्हें लाने की अनुमति हो) के लिए होते हैं जो इवेंट वाले शहर में, शराब पीने के लिए कानूनी तौर पर तय की गई उम्र के या उससे ज़्यादा के हों. इवेंट में अपने मेहमान को लाने से पहले, आपको उसे ये शर्तें बतानी होंगी.

इवेंट, फ़ायदों, और सभी के लिए उपलब्ध होने से पहले ही दिए जाने वाले ऐक्सेस से जुड़े नियमों में, किसी भी समय और पहले से कोई सूचना दिए बिना बदलाव किया जा सकता है.

सीमित फ़ायदे मिलना या कोई फ़ायदा न मिलना

हो सकता है कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कुछ व्यक्तियों को सभी फ़ायदे न मिल पाएं या कोई भी फ़ायदा न मिले. ऐसे व्यक्तियों में वे लोग भी शामिल हैं जो:

  • उन देशों के निवासी हैं जिन पर अमेरिका ने पाबंदी लगाई है;
  • उन देशों के सामान्य निवासी हैं जिन पर अमेरिका ने पाबंदी लगाई है;
  • एक्सपोर्ट कंट्रोल और प्रतिबंध कार्यक्रम के तहत पाबंदी के दायरे में आते हैं; और
  • सरकारी अधिकारी हैं. इनमें (1) सरकारी कर्मचारी, (2) सरकारी पद के उम्मीदवार, और (3) वे लोग शामिल हैं जो सरकार के मालिकाना हक या कंट्रोल वाली कंपनियों, सार्वजनिक अंतरराष्ट्रीय संगठनों, और राजनैतिक दलों में काम करते हैं.

सही व्यवहार और भागीदारी

आपको "हर जगह लागू होने वाली शर्तों" का पालन करना होगा. आप Google के प्रॉडक्ट या सेवाओं का इस्तेमाल करते समय, नीचे बताए गए काम नहीं करने के लिए सहमत हैं. ये सिर्फ़ उदाहरण के तौर पर दिए गए हैं, इनमें और काम भी शामिल हो सकते हैं:

  • मानहानि, बुरा बर्ताव, उत्पीड़न, स्टॉक करना, डराना-धमकाना या किसी अन्य तरीके से दूसरों के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन. इनमें निजता और पब्लिसिटी से जुड़े अधिकार शामिल हैं;
  • दूसरों की निजी जानकारी पाने की कोशिश करना, इकट्ठा करना या मांगना;
  • कोई भी गैरकानूनी, गलत, मानहानि करने वाला या अश्लील कॉन्टेंट या मैसेज उपलब्ध कराना या अपलोड, पोस्ट, ईमेल, ट्रांसमिट करना;
  • बिना इजाज़त या किसी भी दूसरे तरीके से ऐसी जगह या प्रॉपर्टी में जाने की कोशिश करना जहां जाने का अधिकार आपके पास नहीं है;
  • कमर्शियल मैसेज या विज्ञापन, पिरामिड योजना या परेशान करने वाली सूचनाओं को अपलोड करना, पोस्ट करना या उपलब्ध कराना;
  • किसी दूसरे व्यक्ति या इकाई के नाम पर काम करना;
  • गैरकानूनी गतिविधियों को करने के तरीके के बारे में बताना या उनके लिए बढ़ावा देना;
  • किसी भी ग्रुप या व्यक्ति को शारीरिक चोट या नुकसान पहुंचाने के लिए बढ़ावा देना;
  • कंप्यूटर सिस्टम, सर्वर या नेटवर्क को नुकसान पहुंचाने वाले वायरस, वॉर्म, डिफ़ेक्ट, ट्रोजन हॉर्स या ऐसे किसी अन्य आइटम को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसमिट करना; या
  • फ़र्ज़ी, झूठी, गुमराह करने वाली या गलत समीक्षाएं, कॉन्टेंट में बदलाव करने या उसे हटाने का अनुरोध सबमिट करना.

इवेंट में शामिल होने पर, लोकल गाइड को इवेंट के सभी नियम या कानून मानने होंगे. उन्हें इवेंट वाली जगह पर लागू कानून का भी पालन करना होगा.

Google अपने विवेक के आधार पर, किसी लोकल गाइड को Local Guides प्रोग्राम से कभी भी हटा सकता है.

Local Guides प्रोग्राम और इसके इवेंट में हिस्सा लेने पर, लोकल गाइड को Google की उत्पीड़न-विरोधी नीति का पालन करना होगा. लोकल गाइड उन मेहमानों के व्यवहार के लिए भी ज़िम्मेदार माने जाएंगे जिन्हें वे इवेंट में साथ लेकर आएंगे. उन्हें मेहमानों के गलत रवैये की वजह से, इस प्रोग्राम से हटाया भी जा सकता है.

फ़ायदा पाने के लिए, आप एक ही Google खाते से Google Maps में योगदान दें. ये फ़ायदे आपके मालिकाना हक वाले किसी एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफ़र नहीं किये जा सकते.

आप किसी भी समय खुद को Google कर्मचारी, Google या उसके प्रॉडक्ट और सेवाओं के प्रतिनिधि के तौर पर पेश न करें.

लोकल गाइड का लोगो, Google ब्रैंड की पहचान है और यह सिर्फ़ आधिकारिक इस्तेमाल के लिए है. साफ़ तौर पर दी गई लिखित अनुमति के बिना, अपने किसी भी ऑनलाइन या ऑफ़लाइन कॉन्टेंट में लोकल गाइड का लोगो, पिन या Google की कोई अन्य तस्वीर इस्तेमाल न करें.

अगर आपने लोकल गाइड कनेक्ट की मदद से या उसकी मदद के बिना, अन्य लोकल गाइड के साथ मीटिंग आयोजित की है या उसकी व्यवस्था की है, तो यह माना जाएगा कि आप इस बात से सहमत हैं और आपने स्वीकार किया है कि मीटिंग आयोजित करने, उसका खर्च उठाने, उसमें सहयोग देने या उससे जुड़ी किसी अन्य तरह की मदद करने के लिए Google ज़िम्मेदार नहीं है. Google मॉडरेटर, लोकल गाइड कनेक्ट की मदद से आयोजित की गई मीटिंग करने से मना कर सकते हैं. Google अपने विवेक के आधार पर, आपको Google के प्रॉडक्ट या सेवाओं से जुड़ी मीटिंग की जानकारी पोस्ट करने की अनुमति दे सकता है. हालांकि, ऐसे इवेंट साफ़ तौर पर 'इसे Google ने प्रायोजित नहीं किया है' के तौर पर मार्क होने चाहिए. किसी भी मीटिंग या मीटअप से होने वाले नुकसान या हानि के लिए, Google किसी भी तरह से ज़िम्मेदार नहीं है.

लोकल गाइड कनेक्ट पर पोस्ट किए जाने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी नीति

स्थानीय गाइड कनेक्ट (जिसे “कनेक्ट” के तौर पर बताया गया है) एक प्लैटफ़ॉर्म है, जहां अलग-अलग बैकग्राउंड के लोग आपस में बातचीत शुरू कर सकते हैं, अपने अनुभव शेयर कर सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं, और ऑनलाइन/ऑफ़लाइन गतिविधियों की योजना बना सकते हैं. कनेक्ट पर स्थानीय गाइड के तौर पर हिस्सा लेने के लिए, आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. कनेक्ट पर स्थानीय गाइड (जिसे “सेवाएं” के तौर पर बताया गया है) के बेहतर अनुभव को बनाए रखने में, हमारी नीतियां एक अहम भूमिका निभाती हैं. कृपया इन नीतियों का पालन करते हुए नीचे दिए गए काम करें:

  • दुनिया भर में मौजूद स्थानीय गाइड के साथ बातचीत करने के लिए, कनेक्ट का इस्तेमाल करें
  • पोस्ट, फ़ोटो, वीडियो जैसा कॉन्टेंट शेयर करें.
  • कनेक्ट पर सार्वजनिक और निजी मैसेज भेजें
  • सुझाव शेयर करें और Google से सुविधा का अनुरोध करें
  • फ़ोटो वॉक, फ़ूड क्रॉल, जियो वॉक, मैप में बदलाव करने के सेशन वगैरह जैसी ऑफ़लाइन गतिविधियों/बैठकों की योजना बनाने या उनमें हिस्सा लेने के लिए, कनेक्ट का इस्तेमाल करें.
  • ऐसे सभी/चुनिंदा बोर्ड का ऐक्सेस पाएं जहां खास जानकारी शेयर किए जाने की संभावना है

हमें लोकल गाइड से ही ज़्यादातर पता चलता है कि किस कॉन्टेंट में हमारी नीतियों का उल्लंघन हो रहा है. नीति के संभावित उल्लंघन की कोई सूचना मिलने पर, हम कॉन्टेंट की समीक्षा कर सकते हैं और उस पर कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें कॉन्टेंट के ऐक्सेस पर रोक लगाने और कॉन्टेंट हटाने जैसी कार्रवाई शामिल है. साथ ही, कनेक्ट, Local Guides कार्यक्रम, और/या Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए स्थानीय गाइड को मिला ऐक्सेस रोका या खत्म किया जा सकता है. ध्यान दें कि हम कला, शिक्षा या डॉक्यूमेंट्री से जुड़े मकसद के लिए, इन नीतियों में छूट दे सकते हैं. इसके अलावा, अगर आम लोगों को फ़ायदा होता हो, तो हम कार्रवाई न करने का फ़ैसला ले सकते हैं.

हम कभी-कभार इन नीतियों में बदलाव करते हैं, इसलिए यहां आकर अपडेट देखें. ध्यान रखें कि नीचे दी गई नीतियों के अलावा, कई प्रॉडक्ट और सुविधाओं के लिए अतिरिक्त नीतियां और शर्तें हो सकती हैं — इन शर्तोंं को देखने के लिए, दिए गए लिंक पर जाएं.

  1. गोपनीय जानकारी: Local Guides प्रोग्राम या Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं से जुड़ी गोपनीय जानकारी के सार्वजनिक होने से पहले, लोकल गाइड उसका ऐक्सेस पा सकते हैं. Google से अनुमति लिए बिना, ऐसी जानकारी को शेयर नहीं किया जा सकता.
  2. गैरकानूनी गतिविधियां: हमारी सेवाओं का इस्तेमाल, गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने या उन्हें बढ़ावा देने के लिए न करें. गैरकानूनी और खतरनाक गतिविधियों में आतंकवाद, गैरकानूनी दवाओं की बिक्री या मानव तस्करी शामिल है. हम ऐसे कॉन्टेंट को भी हटा सकते हैं जो स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं. स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करने वाले किसी कॉन्टेंट की शिकायत करने और उसे हटाने का अनुरोध करने के लिए, यहां क्लिक करें.
  3. नुकसान पहुंचाने वाला और धोखाधड़ी वाला व्यवहार: वायरस, मैलवेयर या कोई दूसरा नुकसान पहुंचाने वाला कोड न भेजें. ऐसा कॉन्टेंट न भेजें जो Google या किसी अन्य कंपनी के नेटवर्क, सर्वर या बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा सकता हो या उनके काम करने में रुकावट डाल सकता हो. हमारी सेवाओं का इस्तेमाल फ़िशिंग के लिए न करें.
  4. नफ़रत फैलाने वाली भाषा: हमारे प्रॉडक्ट स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए प्लैटफ़ॉर्म देते हैं, लेकिन हम ऐसे कॉन्टेंट का समर्थन नहीं करते जो किसी व्यक्ति या ग्रुप के ख़िलाफ़ नस्ल या मूल जाति, धर्म, दिव्यांगता, लिंग, उम्र, राष्ट्रीयता, पूर्व सैनिक होने, सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) या लिंग की पहचान के आधार पर की जाने वाली हिंसा को बढ़ावा देता हो या उसे अनदेखा करता हो. हम ऐसे कॉन्टेंट का भी समर्थन नहीं करते जिसका मुख्य मकसद, इन विशेषताओं के आधार पर नफ़रत फैलाना हो. इस बात का बहुत ही बारीकी से ध्यान रखा जाना चाहिए कि अगर किसी कॉन्टेंट का मुख्य मकसद किसी सुरक्षित ग्रुप पर हमला करना है, तो यह माना जाएगा कि उसने हमारी नीतियों का उल्लंघन किया है.
  5. उत्पीड़न, धमकाना और डराना: आप उत्पीड़न, धमकी या डराने वाले व्यवहार में शामिल न हों और न ही दूसरों को इन गतिविधियों में शामिल होने के लिए बढ़ावा दें. अगर कोई भी व्यक्ति हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करके, किसी अन्य व्यक्ति से बुरा बर्ताव करता है, उसे नुकसान पहुंचाने की धमकी देता है, उसके न चाहने पर भी नज़दीकी बनाने की कोशिश करता है या उसे किसी दूसरे तरीके से परेशान करता है, तो ऐसा करने वाले व्यक्ति का कॉन्टेंट हटाया जा सकता है. साथ ही, यह भी हो सकता है कि उस व्यक्ति पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाए और वह आने वाले समय में हमारी सेवाओं का इस्तेमाल न कर सके. ज़रूरत पड़ने पर, हम कानून-व्यवस्था से जुड़ी एजेंसी को ऐसी गंभीर धमकियों की जानकारी भी दे सकते हैं. ध्यान रखें कि कई देशों में ऑनलाइन उत्पीड़न गैरकानूनी है और ऐसा करने वालों को असली ज़िदगी में गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. साथ ही, उत्पीड़न सहने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है.
  6. निजी और गोपनीय जानकारी: अपनी या अन्य लोगों की निजी और गोपनीय जानकारी, जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर, गोपनीय राष्ट्रीय आईडी नंबर या खाते का पासवर्ड बिना अनुमति के शेयर न करें. नाबालिगों की इमेज या वीडियो, उनके कानूनी प्रतिनिधियों की ज़रूरी सहमति के बिना पोस्ट या शेयर न करें. उल्लंघन की शिकायत करें
  7. बच्चों का शोषण: बच्चों के उत्पीड़न या यौन शोषण से जुड़ा कॉन्टेंट अपलोड या शेयर न करें. इसमें बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरें और/या वीडियो (यहां तक कि कार्टून वाली तस्वीरें भी) और ऐसा हर कॉन्टेंट शामिल है जिसमें बच्चों को सेक्शुअल तौर पर दिखाया गया हो. हम ऐसे कॉन्टेंट को हटा देंगे और ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. इसके तहत खाते बंद किए जा सकते हैं. साथ ही, नैशनल सेंटर फ़ॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉयटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) और कानून-व्यवस्था से जुड़ी एजेंसी से शिकायत की जा सकती है. ध्यान दें कि यह नीति, हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करके अपलोड या ट्रांसमिट किए गए किसी कॉन्टेंट पर भी लागू हो सकती है. अगर आपको कोई ऐसा कॉन्टेंट मिलता है जिससे बच्चों का शोषण होता है, तो कृपया उसे फिर से शेयर न करें और न ही उस पर कोई टिप्पणी करें. भले ही, आपका मकसद ऐसे कॉन्टेंट की ओर Google का ध्यान दिलाना हो. इसके बजाय, ‘बुरे व्यवहार की शिकायत करें’ लिंक का इस्तेमाल करके, कॉन्टेंट की ओर ध्यान दिलाएं. अगर आपको इंटरनेट पर कहीं और ऐसा कॉन्टेंट मिलता है, तो कृपया एनसीएमईसी से सीधे संपर्क करें.
  8. स्पैम: स्पैम न भेजें. इसमें प्रचार के मकसद से तैयार किया गया कॉन्टेंट या कमर्शियल कॉन्टेंट शामिल है. साथ ही, अनचाहे अनुरोध वाले मैसेज, किसी व्यक्ति या ग्रुप को न भेजें. इसके अलावा, उन लोगों को बार-बार मैसेज न भेजें जिन्हें आप नहीं जानते हैं.
  9. रैंकिंग में हेर-फेर: दोहराए जाने वाले या गुमराह करने वाले कीवर्ड, टैग, मैसेज लेबल या मेटाडेटा जैसी तकनीक का इस्तेमाल करके, रैंकिंग या प्रासंगिकता में हेर-फेर न करें.
  10. अश्लील कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जिसमें साफ़ तौर पर यौन गतिविधि दिखाई गई हो या जो पोर्नोग्राफ़िक कॉन्टेंट हो. कमर्शियल पोर्नोग्राफ़िक साइटों पर ट्रैफ़िक न ले जाएं. हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति देते हैं जिसमें प्राकृतिक और डॉक्युमेंट्री के तौर पर नग्नता दिखाई गई हो (जैसे कि मां का दूध पीते बच्चे की तस्वीर). साथ ही, अगर नग्नता को दिखाने का मकसद शिक्षा, विज्ञान या कला को बढ़ावा देना हो, तो हम उसे भी अनुमति देते हैं. ध्यान दें कि आपकी कनेक्ट प्रोफ़ाइल फ़ोटो में वयस्क या आपत्तिजनक कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए. उदाहरण के लिए, किसी ऐसी फ़ोटो का इस्तेमाल न करें जिसमें किसी व्यक्ति के नितंब या क्लीवेज का क्लोज़-अप हो.
  11. हिंसा: ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जिसमें हिंसा को ग्राफ़िक तौर पर या बेवजह दिखाया गया हो.
  12. कानून के तहत आने वाले सामान और सेवाएं: हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करके, कई विषयों पर चर्चा की जा सकती है, लेकिन हम ऐसे सामान या सेवाओं की बिक्री से जुड़े कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जिन पर कुछ पाबंदियां लगी होती हैं. इनमें अल्कोहल, जुआ, दवाएं और बिना अनुमति वाले सप्लीमेंट, तंबाकू, पटाखे, हथियार या स्वास्थ्य/चिकित्सा से जुड़े डिवाइस की बिक्री शामिल है. अगर हमें शिकायत मिलती है कि इस तरह का कॉन्टेंट, लागू नियमों और कानूनों का उल्लंघन करके ऑडियंस को टारगेट कर रहा है, तो हम उस आपत्तिजनक कॉन्टेंट या खाते को हटा सकते हैं या उस पर पाबंदी लगा सकते हैं.
  13. झूठी पहचान बताना: हमारी सेवाएं इस्तेमाल करके, लोकल गाइड को गुमराह न करें या उन्हें भ्रम में न डालें. इसके लिए, अपनी पहचान छिपाने या खुद को किसी ऐसे संगठन का प्रतिनिधि दिखाने की कोशिश न करें जो आपसे न जुड़ा हो. कुछ प्रॉडक्ट के लिए अतिरिक्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
  14. खाता हाइजैक करना: किसी अन्य स्थानीय गाइड के खाते को ऐक्सेस न करें या ऐक्सेस करने की कोशिश न करें.
  15. कई खातों का इस्तेमाल: लोकल गाइड सिर्फ़ एक खाते का इस्तेमाल करके, इस प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं. हमारी नीतियों से बचने, ब्लॉक किए जाने को अनदेखा करने या अपने खाते पर लगी पाबंदियों को टालने के लिए, एक से ज़्यादा खाते न तो बनाएं और न ही एक से ज़्यादा खाते इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर आपके खाते को बुरे बर्ताव की वजह से निलंबित कर दिया गया है, तो प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए कोई दूसरा खाता न बनाएं.
  16. हमारी नीतियों और शर्तों के बारे में जानकारी: आम तौर पर, ये नीतियां लोकल गाइड कनेक्ट पर पोस्ट किए गए कॉन्टेंट पर लागू होती हैं. Google की कुछ सेवाओं की अपनी अलग नीतियां होती हैं, जिन्हें उन सेवाओं में देखा जा सकता है. ये नीतियां, उन सेवाओं के इस्तेमाल पर ही लागू होती हैं. Google के सभी प्रॉडक्ट और सेवाओं के इस्तेमाल पर, उनकी सेवा की शर्तें लागू होती हैं.
  17. संभावित समस्याओं की शिकायत करना: अगर आपको ऊपर दी गई नीतियों का उल्लंघन करने वाला कोई कॉन्टेंट या लोकल गाइड दिखता है, तो “आपत्तिजनक कॉन्टेंट की शिकायत करें” सुविधा का इस्तेमाल करके, हमसे उसकी शिकायत करें. इसके लिए, पोस्ट या उसके लिंक की दाईं ओर, सबसे ऊपर दिख रहे तीन बिंदुओं पर क्लिक करें.

बैठक का प्रायोजन

लोकल गाइड, कारोबारों के साथ साझेदारी कर सकते हैं. ऐसा करके, वे मीटिंग को मेहमानों के लिए ज़्यादा मज़ेदार और कम खर्च वाली बना सकते हैं. कोई व्यवसाय, माल या सेवाएं (उदाहरण के लिए, जगह के किराये पर छूट, या मुफ़्त में स्नैक्स) देकर एक बैठक को प्रायोजित करने के लिए सहमत हो सकता है. हालांकि, यह ज़रूरी है कि प्रायोजन से Google मैप पर योगदानों को कोई प्रभाव न पड़े. नीचे दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिनका पालन एक प्रायोजित बैठक को होस्ट करते समय स्थानीय गाइड को करना चाहिए:

  • Google Maps पर योगदान देने के बदले, लोकल गाइड को स्पॉन्सरशिप स्वीकार नहीं करनी चाहिए. उदाहरण के लिए, आपको किसी ऐसे व्यवसाय के बारे में सकारात्मक समीक्षा लिखने के लिए सहमत नहीं होना चाहिए, जो बैठक प्रायोजित करता है — या उसके प्रतिस्पर्धियों के बारे में नकारात्मक समीक्षाएं लिखना. यह नियम, मीटिंग होस्ट करने वाले लोकल गाइड और सभी मेहमानों पर लागू होता है. बैठक में भाग लेने के लिए मेहमानों को व्यवसाय के लिए या उसकी ओर से कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए.
  • किसी कारोबार के साथ साझेदारी में की जाने वाली कोई मीटिंग होस्ट करने के बदले, लोकल गाइड को किसी भी तरीके का पेमेंट स्वीकार नहीं करना चाहिए.
  • अगर कोई बैठक प्रायोजित की गई है, तो होस्ट को अपनी बैठक के विवरण में उस तथ्य का उल्लेख करना चाहिए. उदाहरण के लिए: "जेसन आइसक्रीम शॉप इस बैठक को प्रायोजित कर रहे हैं. वे हमें अपनी मशहूर आइसक्रीम खिलाएंगे. वे समझते हैं कि हम लोगों में से कोई भी बैठक को प्रायोजित करने के बदले, कारोबार को किसी तरह का योगदान देने का वादा नहीं कर रहा है.”

फ़ोटोग्राफ़िक, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग रिलीज़ करना

किसी भी इवेंट में आपके शामिल होने पर, यह माना जाएगा कि आपको पता है और आपने अपनी और अपने मेहमान की ओर से इसकी सहमति दी है कि Google या Google का कोई अधिकृत व्यक्ति, इवेंट के दौरान ली गई आपकी किसी भी या सभी फ़ोटो के साथ-साथ आपकी ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर सकता है और उनकी कॉपी बना सकता है. ऐसा किसी भी मकसद से किया जा सकता है और इसके बदले कोई मुआवज़ा नहीं दिया जाएगा. Google का प्रिंट के साथ-साथ सभी नेगेटिव, फ़ोटो और डिजिटल कॉपी पर मालिकाना हक होगा. Google अपने किसी भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक पब्लिकेशन में इन रिकॉर्डिंग या इमेज का इस्तेमाल करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

वारंटी का डिसक्लेमर

आप सहमति देते हैं कि आप पूरी तरह से अपने जोखिम पर, Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं का इस्तेमाल करेंगे. Google अपने प्रॉडक्ट या सेवाओं की जानकारी के सही या पूरी होने की न तो कोई वारंटी देता है और न ही इसका दावा करता है. कानून के मुताबिक, ज़्यादा से ज़्यादा सीमा तक, Google, इसके अधिकारी, निदेशक, कर्मचारी, एजेंट, और लाइसेंस देने वाले उन सभी वारंटी का खंडन करते हैं जो किसी भी रूप में प्रॉडक्ट और कॉन्टेंट में बताए गए हैं. इसलिए, जब आप इनका इस्तेमाल करेंगे, तो यह खंडन लागू होगा.

किसी भी इवेंट में आपके शामिल होने पर, यह माना जाएगा कि आपने स्वीकार किया है और अपनी और अपने मेहमान की ओर से इसकी सहमति दी है कि आप और आपके मेहमान अपनी मर्ज़ी से इवेंट में आए हैं और इसमें हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही, इसमें किसी भी तरह के खतरे, गंभीर चोट लगने के साथ-साथ मौत और/या प्रॉपर्टी का नुकसान होने का जोखिम शामिल हो सकता है. यह भी माना जाएगा कि अपने साथ-साथ अपने वारिसों, उत्तराधिकारियों, और सगे संबंधियों की ओर से, आपने ऐसे सभी दावे छोड़े हैं जो आपकी प्रॉपर्टी का नुकसान होने, आपको चोट लगने, और आपकी मौत होने की स्थिति में किए जा सकते हैं. ऐसी कोई घटना होने पर Google, इसके अधिकारियों, निदेशकों, कर्मचारियों, एजेंट, और लाइसेंस देने वालों की सामान्य लापरवाही के लिए या किसी अन्य वजह से, उनके ख़िलाफ़ दावे नहीं किए जा सकेंगे. हालांकि, इसमें बड़ी लापरवाही या जान-बूझकर किया गया बुरा व्यवहार शामिल नहीं है.

लोकल गाइड और अगर लागू हो, तो उनके मेहमानों को इस तरह के किसी भी जोखिम की पूरी ज़िम्मेदारी लेनी होगी. किसी इवेंट में जाने या उसमें हिस्सा लेने पर, हर लोकल गाइड और उसका मेहमान अपनी सुरक्षा और देखभाल के लिए खुद ज़िम्मेदार होगा. साथ ही, डॉक्टर से इलाज कराने की ज़रूरत पड़ने पर, किसी भी खर्च की ज़िम्मेदारी उसकी ही होगी. कुछ इवेंट के लिए, Google आपसे और आपके मेहमान से अतिरिक्त दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करने के लिए कह सकता है.